अपडेटेड 27 March 2025 at 23:21 IST
'सबको लगता है मेरी वजह से ये सब हुआ, लेकिन सच तो सिर्फ... ', विरह की आग में सुसाइड करने वाली निकिता के साथ दफन हो गया राज?
दरअसल दीपक और निकिता एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे लेकिन अलग-अलग जातियों से होने की वजह से दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए।
MP Lover Couple Suicide Case: पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बहुत ही हृदय विदारक मामला सामने आया जहां एक प्रेमी जोड़े ने महज 7 दिनों के अंतराल एक के बाद एक करके आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय निकिता नाम की युवती ने अपने प्रेमी दीपक की मौत के गम में 22 मार्च को लाइव वीडियो बनाते हुए सल्फास(गेहूं में मिलाया जाने वाला कीटनाशक) की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल दीपक और निकिता एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे लेकिन अलग-अलग जातियों से होने की वजह से दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में निकिता के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इस शादी से निराश होकर दीपक ने 15 मार्च को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं अभी इस घटना को महज एक सप्ताह ही बीता होगा कि दीपक की प्रेमिका निकिता ने भी सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। निकिता ने आत्महत्या का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। बाद में ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जैसे ही निकिता के परिजनों को इस बात का पता चला कि उनकी बेटी ने सल्फास की कई गोलियां खा ली हैं तो वो घबरा गए और बेटी को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे। जब तक निकिता के परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरोंने निकिता को मृत घोषित कर दिया था। इसी दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने निकिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
सबको लगता था कि ये मेरी वजह से हुआ...
15 मार्च को दीपक के आत्महत्या करने के बाद निकिता ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी और दीपक की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'हर किसी को ऐसा लगता है कि ये सबकुछ मेरी वजह से हुआ है... लेकिन सच्चाई तो सिर्फ मुझे ही पता है कि मैंने उसे कितना प्यार किया था... Miss You Bacha' सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक और फोटो में निकिता ने लिखा, 'मिस यू बच्चा, बहुत याद आ रही है, क्यों चले गए मुझे अकेला छोड़कर?' दरअसल निकिता के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी जिसकी वजह से दीपक ने आत्महत्या कर लिया था। वहीं पुलिस ने कहा कि दोनों की आत्महत्या जांच का विषय है।
एक सप्ताह दो आत्महत्या से इलाके में सनसनी
मध्य प्रदेश के धार शहर में निहाल नगर की ये घटना है जहां पहले एक दीपक नाम के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से तय होने के बाद 15 मार्च को जहर खाकर अपनी जान दे दी थी तो वहीं एक सप्ताह के बाद ही दीपक की प्रेमिका निकिता ने 22 मार्च को सल्फास की एक के बाद एक करके कई गोलियां एक साथ खा लीं थी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में निकिता की भी मौत हो गई थी। एक सप्ताह में ही दो-दो आत्महत्या होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। इस मामले में अब एक नया मोड़ तब सामने आ गया जब प्रमी और प्रेमिका की एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं। इन वायरल तस्वीरों ने भी प्रेमी जोड़े के आत्महत्या के पीछे की वजह पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। वहीं प्रेमिका निकिता ने भी अपने सल्फास खाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निकिता एक के बाद एक करके सल्फास की गोलियां खाते हुए दिखाई दे रही है।
फिल्मी कहानी से कम नहीं थी ये 'लव स्टोरी'
धार जिले के नौगांव में निहाल नगर कॉलोनी के रहने वाले दीपक और निकिता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों ही एक दूसरे बेइंतहा प्यार करते थे। सामाजिक बाधाओं के चलते और जाति की दीवार ने दोनों प्रेमियों को एक नहीं होने दिया। गांव वालों ने बताया कि दीपक और निकिता ने कई बार अपने-अपने परिवार वालों को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन अलग-अलग जातियों से होने की वजह से दोनों परिवारों में शादी के लिए सहमति नहीं बन पाई। जब हर तरह से बात नहीं बनी तो दीपक ने 15 मार्च को जहर खाकर अपनी जान दे दी उसके बाद प्रेमिका निकिता पूरी तरह से टूट गई और उसने भी 22 मार्च को सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 23:21 IST