अपडेटेड 7 August 2025 at 09:13 IST
खौफनाक: नाबालिग पोता बना हत्यारा, मोबाइल फोन की जिद में ले ली दादा की जान, बेरहमी से उतारा मौत के घाट
UP, Basti Crime News: रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। उनका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका पोता निकला, जिसने अपने दोस्त संग मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा।
Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है। घटना ने रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार किया है। यहां स्मार्टफोन की डिमांड पूरी न करने पर नाबालिग पोता ही अपने दादा का हत्यारा बन गया। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दादा की हत्या की साजिश रची और लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
4 अगस्त को हुई थी रिटायर्ड फौजी की हत्या
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रेहरवा गांव का है। 4 अगस्त को रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय की हत्या की घटना सामने आई थी। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक का नाबालिग पोता ही निकला।
पैसों को लेकर पोते से होता था विवाद
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय अपने पोते के साथ किराए के मकान में रहते थे। दोनों के बीच अक्सर ही पैसों को लेकर विवाद होता था। कई बार नौबत मारपीट तक आ जाती है। वारदात वाले दिन पोते ने अपने दादा से मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया, जिस वजह से उनके बीच झगड़ा हो गया।
दोस्त संग मिलकर की बेरहमी से हत्या
बताया गया है कि झगड़े के दौरान गुस्से में आकर दादा ने पोते को गाली दे दी, जिससे नाराज होकर नाबालिग ने पास में रखे लोहे के रॉड से उन पर हमला कर दिया। घटना के वक्त उसका दोस्त अजहरुद्दीन भी वहां मौजूद था। उसने ईंट से रमापति पर वार किया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते भी नजर आए। नाबालिग ने बताया कि घर लौटने पर उसने अपने दादा को कमरे में खून से लथपथ पाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि जांच के दौरान, हमें पता चला कि नाबालिग पोते ने मोबाइल फोन के लिए हत्या की थी। उसके साथी अजहरुद्दीन ने इसमें उसकी मदद की। दोनों ने उनकी हत्या की साजिश रची। अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 09:13 IST