अपडेटेड 7 August 2025 at 12:08 IST

Udhampur: 10 लाख रुपये और कार की दहेज की मांग पूरी न होने पर हैवान बना पति, बेरहमी से की पत्नी से मारपीट, VIDEO

Udhampur Dowry Horror: दहेज के लिए पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद इस पर पुलिस ने एक्शन लिया। मामले में आरोपी आजम अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow :  
×

Share


Jammu Kashmir Udhampur news: जम्मू कश्मीर के उधमपुर से एक शख्स दहेज के लिए हैवान बन गया। कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से अपनी पत्नी संग मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक को बुरी तरह से महिला को मारते देखा जा सकता है, जबकि वो दर्द से कराह रही है। जानकारी के अनुसार मामले में आजम अली नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है।

शरीर पर कई जगह चोट के निशान

उधमपुर के मल्हार इलाके की रवीन बेगम नाम की महिला को उसके पति ने बेरहमी से मारपीट करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी से दहेज के तौर पर 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी, जो पूरी न होने पर उसने महिला को बेरहमी से पीटा। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।

पीटता रहा पति, दर्द से कराहती दिखीं महिला

घटना के सामने आए विचलित कर देने वाले वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से शख्स अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहा है। इस दौरान महिला रोते और बुरी तरह से दर्द से कराहती हुई नजर आ रही है। इसके बाद युवक महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे घर के गेट की ओर घसीटता लेकर जाता है। मारपीट की वजह से महिला के चेहरे से लेकर कमर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के गहरे जख्म देखने को मिले हैं।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पीड़िता को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया। वहीं, इस मामले में महिला के परिवार ने पति के खिलाफ लगातार दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। रहमबल पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ द्वारा FIR दर्ज कर ली है। आरोपी आजम अली को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक सैनिक है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: खौफनाक: नाबालिग पोता बना हत्यारा, मोबाइल फोन की जिद में ले ली दादा की जान, बेरहमी से उतारा मौत के घाट


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 10:41 IST