अपडेटेड 23 February 2024 at 15:20 IST
Maharashtra: ऑनलाइन शेयर कारोबार में एक शख्स ने गंवाए 19 लाख रुपये, मामला दर्ज
Maharashtra: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शेयर कारोबार में 19 लाख रुपये गंवा दिए।
Maharashtra: नवी मुंबई के 46 वर्षीय व्यक्ति ने ऑनलाइन शेयर कारोबार में 19 लाख रुपये गंवा दिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों ने उसे ऑनलाइन शेयर कारोबार में भारी मुनाफा मिलने का लालच दिया था।
पुलिस में की गई शिकायत में, खारघर निवासी सुरेश बाबू इरोथ कुन्हिकन्नन नायर ने कहा कि चार व्यक्ति कुछ निवेश योजनाओं को लेकर पिछले कुछ महीनों से उसके संपर्क में थे।
नायर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे ऑनलाइन शेयर कारोबार में 19.36 लाख रुपये का निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया। उसके मुताबिक, भुगतान के बाद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला। जब आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिया तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Crakk Review: शानदार एक्शन सींस और जानलेवा स्टंट से लैस है Vidyut Jammwal की Crakk, थम जाएगी सांस
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 14:02 IST