अपडेटेड 10 July 2024 at 11:42 IST
Maharashtra: पोते की पिटाई करने से नाराज CRPF के पूर्व जवान ने बेटे पर चलाई गोली, गिरफ्तार
Maharashtra: महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें पोते की पिटाई करने से नाराज एक सीआरपीएफ के पूर्व जवान ने बेटे पर गोली चलाई है।
Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व जवान को पोते की पिटाई करने से नाराज हो कर अपने बेटे पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार रात चिंतामणि नगर इलाके की है।
सीआरपीएफ का पूर्व जवान वर्तमान में बैंक की नकदी ले जाने वाली वैन के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। पुलिस ने बताया कि चार वर्षीय पोते की पिटाई करने पर उसने अपने बेटे और बहू को फटकार लगाई थी।
अजनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बुजुर्ग व्यक्ति ने गुस्से में आकर लाइसेंसी राइफल से अपने बेटे पर गोली चला दी।
पड़ोसियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी के बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग को हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पोते की पिटाई करने को लेकर वह बेटे से नाराज था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 11:42 IST