अपडेटेड 6 October 2025 at 23:57 IST
'पहले पेंचकस से गले और सीने पर किया वार, फिर सिलेंडर से फाड़ दिया मां का सिर,' गहनों के लिए राक्षस बन गया बेटा, ऑनलाइन गेमिंग में हारे 50 लाख
रेनू यादव की हत्या पर पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया ऑनलाइन गेमिंग का आदि बेटा निखिल ने ही गहनों के लिए मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में रेनू यादव नाम की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। आरोपी बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस केस को लेकर सोमवार को पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने का आदि और बेटिंग की वजह से लाखों रुपए के कर्ज में डूबे बेटे निखिल ने ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद घर से जेवर चुरा कर फरार हो गया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी निखिल ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उसने बताया कि लोन चुकाने के लिए मां की हत्या कर दी और घर से जेवर चुरा लिया। पुलिस आरोपी के पास से कैश, गहने और हत्या में इस्तेमाल किए गए पेचकस को भी बरामद कर लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। बता दें कि रायबरेली रोड स्थित बाबू खेड़ा में शुक्रवार को 45 वर्षीय रेनू यादव की सिलिंडर से सिर कूचकर संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई थी।
रेनू यादव की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार
रेनू यादव की हत्या के कुछ देर बाद बेटा निखिल भी लापता था। जिसके बाद परिवार वालों ने थाने FIR दर्ज करवाई थी और शक जताया था कि लूट के मकसद से किसी ने रेनू की हत्या कर दी और बेटे का अपहरण कर लिया। मगर जांच में जो खुलासा हुआ, उसके बाद परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इलाके का CCTV चैक किया तो निखिल बाइक से आराम से जाता हुआ नजर आया। इसके बाद शक की सुई रेनू के बेटे पर घुम गई।
डीसीपी ने किया सनसनीखेज खुलासा
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा कल्ली पश्चिम निवासी रमेश यादव ने पुलिस को सूचना दी थी। उनके बेटे निखिल ने दावा किया था कि घर में बदमाश घुस आए और उनकी मां रेनू यादव की हत्या कर दी। रमेश ने बताया कि जब वह घर पहुंचे, तो सामान बिखरा पड़ा था और रेनू को लोग अस्पताल ले गए थे, जहां उनकी मौत हो चुकी थी। इस आधार पर पीजीआई थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पैसों के लिए मां बेरहमी से कर दी हत्या
डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि रेनू यादव की हत्या खुद उसके छोटे बेटे निखिल यादव ने की थी। आरोपी बीए के छात्र है, ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उसने ने मां रेनू को मौत के घाट उतारा था। उसे ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग की लत थी और गेम में काफी रकम भी हार चुका था। रकम चुकाने के लिए लोन लिया था। लोन वाले निखिल को वसूली के लिए परेशान कर रहे थे ।
ऑनलाइन गेमिंग 50 लाख का लगा था चूना
निपुण अग्रवाल ने आगे बताया कि आरोपी निखिल ऑनलाइन गेमिंग में 50 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन कर चुका था। घटना के दिन मां रेनू का जेवर घर से चुराया। मां उसी कमरे में सोई थी और शक हुआ कि मां मेरी चोरी पकड़ ली है। शक में उसने पेचकस से मां के गले और सीने पर वार कर दिया फिर सिलेंडर से सिर कुचकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पिता और मामा को झूठी सूचना दी थी कि घर में घुसे बदमाशो ने मां की हत्या की।
CCTV से खुला राज
हत्या करने के बाद निखिल ट्रेन से फतेहपुर भाग गया था, उसे सीसीटीवी में बाइक से जाता हुआ देखा गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी की मदद से निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की मगर सख्ती से पूछताछ के बाद उसन गुनाह कबूल कर लिया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 23:57 IST