अपडेटेड 13 May 2025 at 20:54 IST
BJP नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत से हड़कंप, फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिली लाश, पास में पड़ा था...
प्रीतम की मौत पर उठ रहे सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए हैं। प्रीतम मजूमदार की मौत को लेकर अब भी कई सवाल और संशय बने हुए हैं। उनकी मृत्यु किस कारण हुई और इस घटना के पीछे की असल वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे, 27 वर्षीय प्रीतम मजूमदार की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस अप्राकृतिक मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह करीब सात बजे प्रीतम को न्यूटाउन स्थित उनके आवास पर अचेत अवस्था में पाया गया। उन्हें तुरंत न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिधाननगर उपजिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच जारी है। मृतक का पूरा नाम प्रीतम मजूमदार उर्फ श्रींजय दासगुप्ता था।
सोमवार रात एक पार्टी से शुरू हुई यह कहानी मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूटाउन स्थित फ्लैट में उसकी लाश मिलने के साथ खत्म हो गई, लेकिन अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रात भर में ऐसा क्या हुआ जो सुबह श्रींजय की मौत की खबर बन गई? क्या यह कोई हत्या थी, या फिर श्रींजय ने किसी कारणवश आत्महत्या जैसा कदम उठाया? अगर यह आत्महत्या थी, तो उसके पीछे की वजह क्या थी? इन सभी सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए हैं। प्रीतम मजूमदार की मौत को लेकर अब भी कई सवाल और संशय बने हुए हैं। उनकी मृत्यु किस कारण हुई और इस घटना के पीछे की असल वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार, उनका शव उनके ही कमरे में बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला, जहां वह आमतौर पर रहते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीकर अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारण का पता शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। तभी इस रहस्यमयी घटना से जुड़े सवालों पर से पर्दा उठ पाएगा।
रात को हुई जोरदार पार्टी और सुबह बेटे की मौत...
सोमवार की शाम रिंकू मजूमदार ऑफिस से घर लौटीं, जिसके बाद रात को उनके फ्लैट में एक पार्टी का आयोजन किया गया। देर रात तक फ्लैट में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा, माहौल जश्न का था। लेकिन अगली सुबह वही घर मातम में बदल गया। सुबह जब घर के एक कमरे का दरवाजा खोला गया, तो बिस्तर पर रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम मजूमदार की लाश पड़ी मिली। यह दर्दनाक घटना सापुरजी हाउसिंग के ब्लॉक ई की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई। अब यह रहस्य गहराता जा रहा है कि पार्टी की रात ऐसा क्या हुआ? जो सुबह बेटे की मौत की खबर बन गया।
मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बीजेपी नेता दिलीप घोष मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उनके साथ गए लोगों ने सबसे पहले फ्लैट में प्रीतम मजूमदार का शव देखा। इस चौंकाने वाले दृश्य की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन लोगों से पूछताछ की, जिन्होंने सबसे पहले शव देखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रीतम का मोबाइल फोन तकिए के पास रखा हुआ मिला, जबकि बिस्तर की बाईं ओर कुछ दवाइयां भी पड़ी थीं। इन प्राथमिक सुरागों के आधार पर पुलिस अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि यह मौत किन परिस्थितियों में हुई? क्या यह आत्महत्या का मामला है? कोई मेडिकल इमरजेंसी, या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है? शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असल वजह स्पष्ट हो सके।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 20:48 IST