अपडेटेड 4 October 2025 at 16:57 IST
सुहागरात पर सैयद ने बनाया अपनी ही पत्नी का MMS, फिर दुबई में भेजा, दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव
कर्नाटक से दूल्हे की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि सुहागरात पर बेडरूम में लगे हिडन कैमरा से निजी पलों का वीडियो बनाया और उसे दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों को भेज दिया।
Karnataka News : कर्नाटक में बेंगलुरु शहर के पुट्टेनहल्ली इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन का आरोप है कि उसके पति ने शादी की पहली रात यानी सुहागरात पर बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर उनके निजी पलों का वीडियो बनाया और उसे दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों को भेज दिया। इस शर्मनाक हरकल ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
पीड़ित के अनुसार, उसकी शादी सैयद इनामुल हक नाम के व्यक्ति से 2024 में हुई थी। पीड़ित के परिवार से ये बात छुपाई गई कि सैयद पहले से ही शादीशुदा है। आरोप है कि युवक ने दहेज के लिए शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी की। सुहागरात पर सैयद ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते हुए चोरी से वीडियो बना लिया। उसने पहले से अपने बेडरूम में कैमरा छिपाकर रखा था।
19 महिलाओं संग अवैध संबंध
दुल्हन के परिवार ने बहुत ही धूमधाम से शादी कर अपनी बेटी को विदा किया था। सैयद को मुंह मांगा दहेज दिया गया था। जिसमें यामाहा बाइक, 340 ग्राम सोने के गहने और कुछ नकदी दी थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और यह उसकी दूसरी शादी है। इतना ही नहीं, आरोपी ने कथित तौर पर 19 अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने की बात भी कबूल की।
दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव
मामले की शुरुआत सुहागरात से हुई, जब आरोपी ने बेडरूम में हिडन कैमरा लगाया और दुल्हन के साथ अंतरंग पलों को रिकॉर्ड किया। इसके बाद वह रोजाना ऐसे वीडियो बनाता रहा और उन्हें दुबई में अपने दोस्तों को भेजता रहा। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया। उसने दुल्हन पर दबाव डाला कि वह उसके विदेशी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाए और भारत में भी अन्य पुरुषों के साथ ऐसा ही करे। जब दुल्हन ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और तलाक देने की बात कही।
FIR के बाद आरोपी फरार
इसके अलावा, आरोपी ने दुल्हन को उसके परिवार से मिलने नहीं दिया। जब परिवार वाले मिलने आए, तो उन्हें भगा दिया गया। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर दुल्हन ने आखिरकार पुट्टेनहल्ली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही आरोपी सैयद इनामुल फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 16:57 IST