अपडेटेड 21 January 2025 at 08:14 IST

Karnataka: बैंक डकैती मामले में 3 आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार, हथियार और चोरी का माल बरामद

पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं थीं।

Follow :  
×

Share


बैंक डकैती मामले में 3 आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार, हथियार और चोरी का माल बरामद | Image: Representational

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने 17 जनवरी को कोटेकर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तमिलनाडु से तीन मुख्य आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गये सोने-चांदी के अधिकतर जेवरात, नकदी, हथियार और लूट में उपयोग की गयी कार बरामद कर ली है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने यह सफलता हासिल की और तमिलनाडु के पद्मानेरी गांव से तीन मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। इन आरोपियों ने 17 जनवरी को अपराह्न 1:00 बजे से 1:20 बजे के बीच उल्लाल पुलिस थाने की सीमा के तहत कोटेकर व्यवसाय सेवा सहकारी संघ की बैंक शाखा में इस लूट को अंजाम दिया था। प्राथमिक जांच में पता चला था कि अज्ञात नकाबपोश डकैतों ने बैंक से लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी और सोने- चांदी के जेवरात लूट लिए थे।

इस सिलसिले में उल्लाल पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं थीं जिन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारियां कीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुरुगंडी थेवर (36), योसुवा राजेंद्रन (35) और कन्नन मणि (36) के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ेंः Sambhal: 1978 दंगे में मुलायम ने मुकदमा वापस लेने के लिए लिखा लेटर वायरल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 21 January 2025 at 08:14 IST