अपडेटेड 16 May 2025 at 14:27 IST
इश्क, शराब-मटन और साजिश; कत्ल की ऐसी कहानी, बहन के प्रेमी को मिली मौत की सजा
शाहजहांपुर के कोतवाली सदर बाजार की शहबाजनगर चौकी क्षेत्र में बेहटा गांव पड़ता है। 12 मई की रात कौशल उर्प मंगल का शव खेत में मिला था। शव के साथ जो हश्र हुआ, उससे स्पष्ट था कि ये मौत नहीं मर्डर है।
shahjahanpur Murder: कत्ल की कहानी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की है, जिसको सुलझाने के लिए महीनों तक पुलिस लगी रही। कातिल इर्द-गिर्द घूमता रहा, लेकिन फॉरेंसिक लैब टेस्ट ने असलियत को सामने ला दिया। ये ऐसा हत्याकांड है, जिसमें इश्क से लेकर शराब-मटन पार्टी के साथ साजिश रची गई। हत्यारोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और घटना के खुलासे से पूरा इलाका सन्न है।
शाहजहांपुर के कोतवाली सदर बाजार की शहबाजनगर चौकी क्षेत्र में बेहटा गांव पड़ता है। 12 मई की रात कौशल उर्प मंगल का शव खेत में मिला था। शव के साथ जो हश्र हुआ, उससे स्पष्ट था कि ये मौत नहीं मर्डर है। हालांकि शुरुआत में पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन डॉक्टर ने चाकू से हमले की बात कहकर सस्पेंस में डाल दिया तो पुलिस की चुनौती और बढ़ गई। उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने तथ्यों को सबूत में तब्दील कर दिया। इसके बाद पुलिस के लिए हत्या के आरोपी और इस हत्या की वजह जानना जरूर हो गया।
पहले मुकरा आरोपी, फिर जांच में मिले सबूत
हत्या का शक पुलिस को कुछ लोगों पर हुआ तो छानबीन करते हुए वो आरोपी के करीब तक पहुंच गई। शुरुआत में आरोपी ने घटना में संलिप्त होने से मना कर दिया, लेकिन फॉरेंसिक टीम के लैब टेस्ट के दौरान हाथ पर निशान आने के बाद आरोपी ने घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही जब आरोपी ने खुलासे हुए तो सब हैरान रह गए।
बहन से अवैध संबंध, इसलिए रेत दिया गला
बताया जाता है कि आरोपी ने युवक का कत्ल इसलिए कर दिया कि उसके उसकी बहन के कथित तौर पर संबंध थे। आरोपी ने युवक को बहन से न मिलने के लिए भी बोला था। बताया जाता है कि जब मृतक संतोष नहीं माना तो आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। उसे ऐसी खौफनाक मौत दी कि सबकी रूंह कांप जाए। आरोपी ने कथित तौर पर युवक को पहले दिनभर शराब पिलाई। फिर साथ में मटन खाया और बाद में उसे सुनसान जगह पर ले गया और चाकू से गला रेत दिया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:27 IST