अपडेटेड 17 June 2024 at 17:37 IST
खुदकुशी या कुछ और...IIT खड़गपुर के हॉस्टल में फंदे से लटकती मिली छात्रा की लाश; सनसनी
आईआईटी खड़गपुर की चौथे वर्ष की एक छात्रा का शव सोमवार को उसके छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया।
आईआईटी खड़गपुर की चौथे वर्ष की एक छात्रा का शव सोमवार को उसके छात्रावास में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (आईपीएस) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि छात्रा की पहचान देविका पिल्लई (21) के रूप में हुई है। आईपीएस अधिकारी ने कहा, "छात्रा का शव छात्रावास की इमारत की छत से फंदे पर लटका हुआ मिला। यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हमने जांच शुरू कर दी है।’’
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर उप-मंडल अस्पताल भेज दिया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए आईआईटी खड़गपुर के एक सूत्र ने बताया कि 'जैव प्रौद्योगिकी विभाग' की चौथे वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई का शव सुबह सरोजिनी नायडू छात्रावास परिसर में, छत से लटका हुआ मिला।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आत्महत्या का मामला है तो सूत्र ने कहा, "हमने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने शव को नीचे उतारा। जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हमारे साथ साझा की जाएगी, तभी हम आपको अधिक जानकारी दे सकते हैं।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल की रहने वाली पिल्लई चौथे वर्ष की छात्रा थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 17:37 IST