अपडेटेड 7 November 2025 at 14:49 IST
Hisar: ईंट-पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर सब इंस्पेक्टर की हत्या, मौके पर ही टूट गई सांस, ADGP दफ्तर में थी तैनाती
हरियाणा में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और यह हत्याकांड पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने वादा किया है कि दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
Haryana Crime : हरियाणा के हिसार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। एडीजीपी कार्यालय में लंबे समय से तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की गुरुवार रात को उनके घर के ठीक बाहर ईंट-पत्थर और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सब इंस्पेक्टर का कसूर बस इतना था कि उन्होंने अपने घर के बाहर हुडदंग कर रहे युवकों का विरोध किया था।
ये पूरा मामला ढाणी श्यामलाल इलाके की गली नंबर-3 का है। मृतक रमेश कुमार का परिवार पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है। उनके कई परिजन अलग-अलग पदों पर सेवा दे रहे हैं। रमेश ADGP कार्यालय में तैनात थे और जनवरी 2026 में रिटायरमेंट होना था। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके पर अपनी कार और दो दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।
दबंग नशे में कर रहे थे हुड़दंग
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इलाके में कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। वे जोर-जोर से गालियां दे रहे थे और शोर मचा रहे थे, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान हो गया। इसी बीच रमेश अपने घर से बाहर निकले और उन युवकों को चेतावनी दी कि वे ऐसा व्यवहार बंद करें। युवक उस समय तो चुपचाप चले गए, लेकिन बदले की आग उनके दिल में सुलग रही थी।
SI की मौके पर मौत
लगभग एक घंटे बाद दबंग फिर से एक कार और दो बाइकों पर सवार होकर लौट आए। उन्होंने रमेश के घर के सामने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दिया। रमेश ने एक बार फिर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इस बार युवकों ने धैर्य खो दिया। उन्होंने ईंटें-पत्थर और डंडे निकाल लिए और रमेश पर बेरहमी से हमला बोल दिया। रमेश जमीन पर गिर पड़े और चीखने लगे। हमलावरों ने उन्हें इतना पीटा कि मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं।
परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी ममद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुके थे। उन्होंने अपनी कार और दो बाइकें मौके पर ही छोड़ दीं, जो अब पुलिस के कब्जे में हैं। घटना की सूचना मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह एक गंभीर मामला है और पुलिस पूरे दमखम से आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। FIR दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। मौके पर मिली कार और बाइकों से आरोपियों की पहचान जल्द हो सकती है। हमलावरों की संख्या 8-9 बताई जा रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 14:49 IST