अपडेटेड 12 January 2024 at 14:08 IST

शारीरिक हमले, अप्राकृतिक व्यवहार... क्या है सूचना सेठ के अपने पति से अलग होने की कहानी, खुला राज!

Suchana Seth ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि उसका पति वेंकट बहुत क्रूर और शारीरिक रूप से अपमानजनक था। अदालत के आदेश से भी अहम खुलासे हुए हैं।

Follow :  
×

Share


सूचना सेठ | Image: Suchana Official

Goa Murder Case: गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में एक 4 साल के बच्चे की हत्या की कहानी ने हर किसी को सन्न कर दिया है। इसकी वजह ये है कि हत्या के आरोप बच्चे की मां पर ही हैं। तथाकथित रूप से गोवा के अपार्टमेंट में सूचना सेठ नाम की महिला ने अपने ही हाथों से अपने इकलौते बेटे का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अभी आरोपी सूचना सेठ के रहस्यों से पर्दा उठने लगा है। बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की जांच के दौरान नए नए खुलासे हो रहे हैं।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने सूचना और उसके पति वेंकट के मामले में अदालत का आदेश हासिल किया है। इस आदेश में दोनों की शादी की समय-सीमा, बढ़ते लड़ाई-झगड़े और उसके बाद तलाक तक की कार्रवाई को बताया गया है। सूचना और वेंकट ने 18 नवंबर 2010 को कोलकाता में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। कई साल तक दोनों साथ में रहे और 2019 में एक बच्चा हुआ। हालांकि सूचना ने मार्च 2021 से अलग रहना शुरू कर दिया।

सूचना ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

  1. जब वह गर्भवती थी तब उसने उसकी देखभाल नहीं की थी
  2. वेंकट ने बच्चे के जन्म के बाद भी उसकी देखभाल नहीं की
  3. वेंकट ने कई बार बच्चे के साथ मारपीट भी की है

शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे। सूचना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि उसका पति वेंकट बहुत क्रूर और शारीरिक रूप से अपमानजनक था। सूचना ने प्राइवेट स्पेस में भी अपने पति के व्यवहार को 'अप्राकृतिक' करार दिया। सूचना ने अपनी याचिका में दावा किया कि उसका पति हनीमून के बाद से ही अजीब व्यवहार कर रहा था और बच्चा भी वेंकट के व्यवहार से डरता था। वेंकट पर अपनी पत्नी का यौन शोषण करने के भी आरोप लगे। हालांकि वेंकट के वकील ने सूचना के सभी आरोपों से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में खुलेंगे कई राज,आरोपी बलराज गिरफ्तार

कोर्ट ने आदेश में क्या-क्या कहा?

अपने आदेश में कोर्ट ने वेंकट को रचेनाहल्ली स्थित सूचना के घर जाने से इनकार कर दिया था। हालांकि सूचना ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए पति से भरण-पोषण के तौर पर हर महीने ढाई लाख रुपये मांगे थे। अदालत ने एक आदेश भी पारित किया था जिसमें वेंकट को अपनी पत्नी और बच्चे का सारा सामान उसे सौंपने के लिए कहा गया था, क्योंकि वह अलग रह रही थी।

बच्चे की हत्या के कारणों में अभी तक खुलासा नहीं

हालांकि 4 साल के बच्चे के मर्डर की अभी तक मिस्ट्री बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई और यह काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया। गोवा पुलिस को उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली थी, जहां सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी।

पुलिस का कहना है कि दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी और यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। हालांकि इस पूरे मामले में सूचना सेठ की गिरफ्तारी भले हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के कारण का पता नहीं लगा सकी है। 

यह भी पढ़ें: Suchna Seth की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 14:08 IST