अपडेटेड 11 January 2024 at 18:54 IST
Goa Murder: नफरत ऐसी कि बेटे में पति का अक्श भी नहीं था मंजूर...मार डाला, 'कातिल' मां का कबूलनामा!
सूचना सेठ ने पुलिस को बताया कि उसने गोवा जाने का प्लान इसलिए बनाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसका पति वेंकटरमन अपने बेटे से ना मिल पाए।
Goa Murder Case: एक मां अपने चार साल के मासूम बेटे का कत्ल कर देती है। फिर लाश को बैग में रखकर वो कैब से 550 KM के सफर पर निकल पड़ती है। इससे पहले वो अपनी मंजिल तक पहुंचती कैब ड्राइवर अचानक गाड़ी को कर्नाटक के एक पुलिस स्टेशन पर ले जाकर रोक देता है। ये कहानी जितनी बेचैन करने वाली है, इसकी वजह उतनी ही हैरान करने वाली।
जी हां पुलिस की गिरफ्त में हत्यारिन मां ने सबकुछ कबूल कर लिया है। सूचना सेठ ने पुलिस को बताया कि उसने गोवा जाने का प्लान इसलिए बनाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसका पति वेंकटरमन अपने बेटे से ना मिल पाए। इतना ही नहीं सूचना ने अपने परिवार और दोस्तों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय बिल्कुल पति जैसा दिखता है और उसे देखने के बाद हर बार उसे उसकी याद आ जाती है।
आपको बता दें कि सूचना सेठ बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप 'माइंडफुल एआई लैब' की सीईओ है। 2010 में उसकी वेंकट रमन से शादी हुई। 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ। लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी। 2020 में दोनों अलग हो गए और उनके तलाक की प्रक्रिया आखिरी चरण में थी। तलाक के मामलों में सबसे पेचीदा होता है बच्चों के कस्टडी का मामला। कोर्ट ने वेंकट रमन को हर रविवार को अपने बेटे से मिलने की इजाजत दे दी थी।
पति को बेटे से मिलने बुलाया फिर खुद नहीं पहुंची सूचना
जांच में ये भी बात सामने आई है कि बच्चे के पिता वेंकटरमन ने शनिवार को सूचना को कॉल की थी। चुकि रविवार को वेंकटरमन को बेटे से मिलने आना था और वो चाहता था कि सूचना उसे लेकर बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित उसके घर लेकर आए। हालांकि सूचना ने अपने पति के घर जाने से इनकार कर दिया। उसने वेंकटरमन से बेंगलुरु के सदाशिवनगर के पास पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा था।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
गोवा के कलंगुट पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक ने कहा, ‘‘सूचना सेठ छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि दो दिन वहां रहने के बाद, उसने अपार्टमेंट के कर्मचारियों को कहा कि उसे कुछ काम के लिए बेंगलुरु जाना है। उसने उन्हें टैक्सी की व्यवस्था करने को भी कहा।
नाइक ने कहा, ‘‘कर्मचारियों ने महिला से कहा कि वह बेंगलुरु के लिए उड़ान ले सकती हैं, क्योंकि टैक्सी से जाना महंगा रहेगा।’’नाइक ने बताया कि आरोपी ने जोर देकर कहा कि वह टैक्सी से ही जाएगी। उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को एक टैक्सी की व्यवस्था होने के बाद महिला सुबह-सुबह बेंगलुरु के लिये निकल गई। नाइक ने बताया कि बाद में जब कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने के लिए गये, जहां वह रुकी हुई थी, तो उन्हें तौलिये पर खून के धब्बे मिले।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में कर्मचारियों ने तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचित किया और एक टीम मौके पर पहुंच गई।’’ उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने यह भी बताया कि जब महिला फ्लैट से निकली थी, तो उसका चार साल का बेटा उसके साथ नहीं दिखा तथा उसके पास असामान्य रूप से भारी एक बैग भी था। इसके बाद, पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उससे खून के धब्बों तथा उसके ‘लापता’ बेटे के बारे में सवाल किए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने हमें बताया कि खून के धब्बे उसके मासिक धर्म के कारण थे। उसने हमें यह भी बताया कि उसका बेटा मडगांव शहर (दक्षिण गोवा में) में उसके दोस्त के साथ है। उसने उसका पता भी दिया।’’ नाइक ने बताया कि उन्होंने तुरंत फतोर्डा पुलिस (मडगांव के पास) की मदद ली, लेकिन पता चला कि उसने जो पता दिया था, वह फर्जी है।
निरीक्षक ने बाद में टैक्सी चालक से फोन पर बात की, जो उस समय बेंगलुरु जा रहा था और चित्रदुर्ग जिले पहुंच गया था। निरीक्षक ने टैक्सी चालक से आरोपी महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के नजदीकी पुलिस थाने ले जाने को कहा। नाइक ने बताया चित्रदुर्ग में पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली, तो उसमें उन्हें बच्चे का शव मिला।
उन्होंने बताया कि कलंगुट पुलिस का एक दल इसके बाद चित्रदुर्ग रवाना हुआ और आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल की। नाइक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम चित्रदुर्ग में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेठ के खिलाफ गोवा के कलंगुट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 302 (हत्या) तथा 201 (सबूत नष्ट करना) और गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 17:59 IST