अपडेटेड 10 November 2024 at 08:46 IST
6 राउंड गोली, टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने की गोगी गैंग के बदमाश की हत्या; गैंगवार से दहल उठी दिल्ली
दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
Delhi Crime News: दिल्ली के मुंडका इलाके से गैंगवॉर की सामने आई घटना से सनसनी फैल गई है। यहां एक बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड में एक अमित नाम के बदमाश की गोली मारकर हत्या की गई है। यह पूरी घटना शनिवार, 9 नवंबर की बताई गई है।
जेल की सलाखों से बाहर आते ही हुई हत्या!
मृतक अमित की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। जानकारी है कि वह हाल ही में जेल की सलाखों से बाहर आया था जिसके बाद मौका परस्त टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। शनिवार की शाम हमलावरों ने अमित पर करीब 6 राउंड फायरिंग की जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि अमित गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर की जा रही हमलावरों की पहचान
राजधानी दिल्ली से इस तरह मर्डर की खबरें सामने आना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। हत्याकांड में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उसके आधार पर हमलावरों की पहचान में करने में जुटी हुई है।
इससे पहले जिम मालिक का हुआ था मर्डर
इससे पहले राजधानी दिल्ली के जीके इलाके से मर्डर की खबर सामने आई थी। यहां जिम मालिक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें: PM मोदी आज जाएंगे झारखंड, भव्य रोड शो के साथ दो रैलियों को करेंगे संबोधित; ये है पूरा शेड्यूल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 08:46 IST