अपडेटेड 10 November 2024 at 17:51 IST
UP: 3 लोकेशन, 5 बदमाश... नोएडा पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस के साथ हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन कथित बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस के साथ हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन कथित बदमाशों के पैर में गोली लगी है। अधिकारियों ने बताया कि तीन घायल बदमाशों सहित कुल पांच संदिग्धों को पकड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी का ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा सेक्टर-142 थाना की पुलिस द्वारा सेक्टर-145 के पास संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि हिंडन पुश्ता रोड किनारे दो संदिग्ध खड़े हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो संदिग्ध ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल के साथ पुश्ता के किनारे नजर आए। अवस्थी ने बताया कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध के पैर में गोली लगी जिसकी पहचान नोएडा फेज-2 थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रोहित कुमार (25) के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि दूसरे संदिग्ध को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और उसकी पहचान अनिल कुमार (22) के तौर पर की गई है और उनके पास से चोरी का एक ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नकद व एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ की दूसरी घटना नोएडा फेज-2 थाना क्षेत्र के याकूबपुर लाल बत्ती के पास उस समय हुई जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को जांच के दौरान रुकने का इशारा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को देख संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और जब पीछा किया तो एक संदिग्ध ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध को गोली लगी जिसकी पहचान इरफान के तौर पर की गई है। अवस्थी ने बताया कि दूसरे आरोपी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और उसकी पहचान चेतन के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि दो दिन पूर्व नोएडा सेक्टर-20 थाना के नजदीक बीकानेर रेस्तरां के बाहर से एक साल की बच्ची को अगवा करने के आरोपी बबलू को सेक्टर 18 के नजदीक से एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि बच्ची को सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के नजदीक झाड़ियों से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 17:51 IST