अपडेटेड 2 February 2024 at 15:23 IST

हत्‍या का इकलौता गवाह, 8 मिनट में 25 फायरिंग... लॉरेंस के करीबी बल्लू पहलवान की हत्या में कई पेंच

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के समधी बल्लू पहलवान की हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस के हाथ अबतक खाली है।

Follow :  
×

Share


Ballu Pehlwan | Image: Republic

(साहिल भांबरी)

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के समधी बल्लू पहलवान की हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस के हाथ अबतक खाली है। डीसीपी राजेश दुग्गल ने बताया इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा बल्लू की हत्या किन कारणों से गई है। हमने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बल्लू पहलवान को पुलिस ने दिल्ली से तड़ीपार किया हुआ था

सूत्र के मुताबिक क्राइम ब्रांच की 5 टीमों का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में दिल्ली हरियाणा में जगह-जगह छापेमारी पर कर रही है। क्राइम ब्रांच अबतक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है बल्लू के करीबियों और कई अन्य लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस को हमलावर के खिलाफ कोई सुराग नही मिला है सूत्र अनुसार पुलिस ने CCTV कैमरों के जरिए हमलावरों की गाड़ी को ट्रेस जरूर कर लिया है। लेकिन अबतक पुलिस किसी कड़ी को जोड़ नही पाई है

जिस जगह पर बल्लू की हत्या की गई थी उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की पुरानी फुटेज भी कब्जे में ली है। जिससे ये साफ हो गया है कि बल्लू की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है और हमलावरों ने हत्या से पहले कई दिनों तक बल्लू के आने जाने की मूवमेंट पर नजर रखी हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच गैंग्वार एंगल से कर रही है, की बल्लू की हत्या गैंगवार के चलते की गई है। नंदू गैंग और मंजीत माहल गैंग के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। और इस गैंग्वार मे दोनों एक-दूसरे के कई लोगों की हत्या कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक बल्लू, लारेंस बिश्नोई के करीबी कपिल सागवान उर्फ नंदू का खासम-खास था। कुछ साल पहले बल्लू के नजफगढ़ स्थित दफ्तर पर कपिल सागवान उर्फ नंदू के जीजा की हत्या कर दी गई थी। ये हत्या विरोधी गैंग कुख्यात गैंगस्टर मंजीत माहल ने करवाई थी

इस मर्डर केस का इकलौता गवाह बल्लू पहलवान था और इस मर्डर केस की गवाही बल्लू को कोर्ट में मंजीत माहल के खिलाफ देनी थी, ऐसे में आशंका है कि गैंगस्टर माहल ने जेल के अंदर से बाहर सक्रिय अपने गुर्गों के जरिए बल्लू की हत्या करवाई होगी। हालांकि पुलिस हल एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 15:23 IST