अपडेटेड 17 August 2025 at 13:04 IST
'मां का चरित्र ठीक नहीं है...', कुकर्मी बेटे ने बूढ़ी मां का किया रेप, हज यात्रा के लिए सऊदी अरब गया हुआ था परिवार
इस कुकर्मी ने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाले काले कारनामे को अंजाम दिया। राजधानी दिल्ली में इस शख्स ने अपनी ही बूढ़ी मां के साथ दुष्कर्म किया।
दिल्ली के हौज काजी इलाके से मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 39 साल के बेरोजगार कुकर्मी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अपनी 65 साल की बूढ़ी मां के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने मां और बेटे के ममतामयी रिश्ते को तार-तार कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी ने पहले अपनी मां के चरित्र पर सवाल उठाए और फिर इस दरिंदगी को अंजाम दिया। बता दें, पीड़िता का परिवार 25 जुलाई को हज यात्रा पर सऊदी अरब गया था। इसी दौरान बेटे ने पिता को कॉल कर कहा,“मां का चरित्र ठीक नहीं है, आप तुरंत लौट आएं, मैं मां को तलाक दिलवाना चाहता हूं।”
कमरे में बंद कर उतरवाए कपड़े और फिर...
1 अगस्त को दिल्ली लौटने पर बेटे ने पहले मां के साथ मारपीट की। इसके बाद 11 अगस्त की रात आरोपी ने मां को कमरे में बंद कर, चाकू और कैंची दिखाकर धमकाया, कपड़े उतरवाए और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि 14 अगस्त की रात 3:30 बजे आरोपी बेटे ने फिर से वही घिनौनी हरकत दोहराई।
पति, बेटी और कुकर्मी बेटे के साथ रहती थी पीड़िता
पीड़िता के पति 72 साल रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं। वह अपने पति, 25 साल की बेटी और आरोपी बेटे के साथ रह रही थीं। हौज काजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2) के तहत दर्ज कर जांच जारी है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 13:04 IST