अपडेटेड 6 June 2024 at 11:45 IST

असम में आठ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार

Assam: असम में आठ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: shutterstock

Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले में पुलिस ने आठ करोड़ रुपये मूल्य की 'याबा' गोलियां जब्त कीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा 'कार्बी आंगलोंग पुलिस द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत, दिल्लई प्वाइंट पर एक वाहन को रोका गया। इस वाहन से आठ करोड़ रुपये मूल्य की 40,000 'याबा' गोलियां जब्त की गईं।'

उन्होंने आगे बताया कि मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

'याबा' गोलियों में नशीला उत्तेजक मादक पदार्थ मेथैम्फेटामाइन और कैफीन होता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.43 प्रति डॉलर पर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 11:45 IST