अपडेटेड 31 October 2025 at 21:36 IST

Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 47 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने 47 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Follow :  
×

Share


Drugs Seizure Mumbai Airport | Image: Republic

Drugs Seizure Mumbai Airport: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। साथ मौके पर 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने मुंबई एयरपोर्ट पर 4.70 किलोग्राम कोकेन ड्रग्स जब्त की है। यह ड्रग्स कॉफी के पैकेट में छुपा कर लाए गए थे।

DRI ने इस मामले में 2 यात्रियों समेत ड्रग्स को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकालवाने में मदद कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

DRI को मिली थी खुफिया जानकारी

DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एजेंसी ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और ड्रग्स जब्त की। 

कुछ दिनों पहले भी 9 यात्री हुए अरेस्ट  

25 से 28 अक्टूबर के बीच में भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। विभाग ने 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए। इस मामले में 9 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, कस्टम अधिकारियों की सतर्कता और खुफिया जानकारी ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

कस्टम विभाग ने बताया कि जब्त किए गए सामान में लगभग 12.418 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, विभाग ने लगभग 55 लाख रुपये के एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स, लैपटॉप और बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किए थे। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने बैंकॉक और शारजाह जैसे स्थानों से तस्करी के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल किया। 

अपराधी हवाई रास्तों से ड्रग्स तस्करी करने की कोशिश करते हैं लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता और शुफिया जानकारियों से अपराधियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 'राजद राज में जब चाहते थे लालटेन बुझा देते थे और फिर...', बोले CM योगी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 31 October 2025 at 21:36 IST