अपडेटेड 3 August 2024 at 23:14 IST
दिल्ली: MTNL के रिटायर्ड कर्मचारी की चाकू से हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है।
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। मृतक बुजुर्ग MTNL से रिटायर्ड कर्मचारी थे जो अपने परिवार के साथ रहते थे।
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एमटीएनएल से रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी की बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बदमाशों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग की हत्या
पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि तकरीबन सुबह 6:30 बजे पीसीआर को एक कॉल रिसीव हुआ जिसमें कॉलर ने बताया कि दो लोगों के घर में घुस आए थे और उनके पिताजी का मर्डर कर दिया। इस सूचना पर एसएचओ पीएस न्यू अशोक नगर अन्य स्टाफ के साथ मकान नं. सी-2/33, न्यू अशोक नगर घटना स्थल पर पहुचें। मृतक का नाम गौतम ठाकुर है जो एमटीएनएल से बतौर मैकेनिक रिटायर हुए थे। जिस मकान में रह रहे थे उसके मालिक भी यही थे, उनके परिवार के बाकी सदस्य भी इसी मकान में रहते थे। आई विटनेस की गवाही के आधार पर हमने किसी रजिस्टर्ड कर लिया है आगे की जांच जारी है।
कमरे में मिली बुजुर्ग की लहूलुहान लाश
पुलिस ने बताया कि घर में पहली मंजिल पर एक कमरे में, एक व्यक्ति जिसकी पहचान गौतम ठाकुर के रूप में हुई थी, जिसकी उम्र लगभग 72 वर्ष थी, बिस्तर पर मृत पाए गए। उसके पेट में चाकू से चोट के निशान पाया गया। पीसीआर कॉल उनके बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने की थी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 22:11 IST