अपडेटेड 3 January 2025 at 15:23 IST
Puneet Khurana Suicide: 'रात को 3 बजे पुनीत की फट क्यों रही है...', पत्नी ने धमकाया, दी गंदी गालियां; सुसाइड के पहले का VIDEO
पुनीत और मनिका की बातचीत का 16 मिनट का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में पत्नी मनिका ने पुनीत को बहुत ही भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं।
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तर्ज पर पत्नी से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक कैफे कारोबारी पुनीत खुराना ने भी पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है। पुनीत खुराना के आत्महत्या के बाद उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुनीत ने खुदकुशी से पहले अपनी अलग हो चुकी पत्नी मनिका जगदीश के फोन पर जमकर कहा सुनी हुई थी। इन दोनों की बातचीत का 16 मिनट का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में पत्नी मनिका ने पुनीत को बहुत ही भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं। कोई भी गैरतमंद पति पत्नी से इतनी गंदी गालियां शायद ही बर्दाश्त कर पाए, और हुआ भी वही ये झगड़ा ही उनके जीवन का आखिरी झगड़ा बन गया।
इस ऑडियो में हुई बातचीत से इस बात का पता चलता है कि दोनों के बीच पति-पत्नी के रिश्ते कितने ज्यादा खराब हो चुके थे। सोमवार (30 दिसंबर) की रात 3 बजे दोनों ने फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में दोनों के रिश्तों में कितनी कड़वाहट भर गई है ये साफ नजर आ रहा है। पुनीत और मनिका की शादी साल 2016 में हुई थी। दोनों के बीच पति-पत्नी होने के साथ-साथ कारोबारी रिश्ता भी था। दोनों मिलकर कैफे चलाने का बिजनेस करते थे और शादी के एक साल के बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी थी।
पुनीत ने वीडियो में बताई आत्महत्या की वजह
लगातार दोनों के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था। बात तलाक तक पहुंच चुकी थी और इसके लिए दोनों ने कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इसी बीच मंगलवार को पुनीत ने अचानक एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों को उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था। ये वीडियो क्लिप 54 मिनट की थी जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के पीछे पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना को जिम्मेदार बताया था। इस वीडियो बनाने के बाद उसने अतुल सुभाष की तर्ज पर आत्महत्या कर ली।
पत्नी ने फोन पर दी थीं मां-बहन की गालियां, ऑडियो हुआ वायरल
पुनीत की आत्महत्या के बाद उसकी बहन ने मीडिया को इस आत्महत्या के पीछे उसकी पत्नी मनिका और उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया और पुनीत का वो वीडियो भी पुलिस को साझा किया जिसमें पुनीत ने दावा किया था कि वो अपनी पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। पुनीत की बहन ने ये भी आरोप लगाया कि मनिका ने पुनीत की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया था। यही वजह थी कि पुनीत ने मनिका को रात तीन बजे फोन करना पड़ा था। पुनीत और मनिका के बीच हुए इसी झगड़े के बाद पुनीत ने फांसी लगा ली थी। इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बातचीत में मनिका पुनीत को जमकर गालियां दे रही है वो उसे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देती हुए सुनी जा रही है।
फोन पर मनिका ने चाटा मारने तक की बात कही
सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे ऑडियो में मनिका ने पुनीत को सामने आने पर चाटा मारने तक की बात कही है। जब हम शुरू में ऑडियो क्लिप सुनते हैं तो मनिका पहले तो पुनीत को आप कहकर संबोधित करती हुए सुनाई देती है लेकिन थोड़ी ही देर में वो पुनीत को तू कहकर संबोधित करने लगी और देखते ही देखते वो पुनीत को गालियां भी देने लगती है। मां-बहन की गंदी गालियों के बाद मनिका पुनीत पर इतना भड़क गई थी कि उसने यहां तक कह डाला कि अगर तू सामने होता तो मैं चाटा मार देती। मनिका इस बातचीत में पुनीत को ये धमकी देते हुए कहती है कि तलाक तो हो रहा है लेकिन हम दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं उसका हिसाब तो तुम्हें चुकता करना ही होगा।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 3 January 2025 at 15:23 IST