अपडेटेड 28 April 2025 at 18:24 IST
दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पुलिस ने एक बड़े फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तुर्कमान गेट चौकी इलाके में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पुलिस ने एक बड़े फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तुर्कमान गेट चौकी इलाके में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 121 आधार कार्ड, 73 नकली पैन कार्ड (कुछ में फर्जी होलोग्राम लगे थे), 181 वोटर आईडी कार्ड, कई जन्म प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 7 खाली वोटर आईडी कार्ड और 2 अधूरे, 3 लैपटॉप और 6 हार्ड डिस्क, जिनमें फर्जी दस्तावेज बनाने के टेम्प्लेट और सॉफ्टवेयर बरामद किया है।
कुछ दिन पहले तुर्कमान गेट पुलिस को एक सूचना मिली कि चितली कबर इलाके में एक दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाकर आधार अपडेट किया जा रहा है। टीम ने इनपुट के आधार पर मौके पर छापा मारा और एक युवक आशीष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रेनू नाम की एक महिला के बायोमेट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल करता था।
दिल्ली में फर्जी आईडी रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली अंगूठे के निशान और IRIS स्कैन का इस्तेमाल कर आधार सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेते थे और फिर लोगों के नाम, जन्मतिथि, पता आदि की जानकारी में बदलाव कर देते थे। नकली आधार कार्ड के जरिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी और मार्कशीट बनाते थे।
आरोपियों ने आधार डाटा से की छेड़छाड़
आशीष से पूछताछ में पता चला कि उसके दो और साथी तोशिफ और फिरोज पास की दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाते थे। फिरोज को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तोशिफ अभी फरार है। जांच में यह भी सामने आया कि एक और आरोपी सतीश उर्फ जिमी भी इस गिरोह का हिस्सा था, जिसे आशिष की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह ने न सिर्फ आधार डेटा से छेड़छाड़ की बल्कि KYC और पहचान से जुड़े कई सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 18:24 IST