अपडेटेड 11 November 2024 at 17:10 IST

Mumbai: गोराई बीच पर 7 टुकड़ों में लाश मिलने से सनसनी, प्लास्टिग बैग में पड़ा था शख्स का सड़ा-गला शव

पुलिस ने बताया कि शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर बोरियों के अंदर रखा हुआ था। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Follow :  
×

Share


गोराई बीच पर मिली युवक की लाश | Image: pexels

Mumbai Crime News: मुंबई में गोराई बीच पर  7 टुकड़े में एक शव मिलने से सनसनी मच गई है। प्लास्टिक बैग में सड़े-गले शव 
के टुकड़े बरामद किया गया। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार गोरई पुलिस ने मुंबई के बाबरपाड़ा क्षेत्र में स्थित शेफाली गांव से शव को बरामद किया। फिलहाल फॉरेंसिक की टीम भी मामले की जांच कर रही है। जिस जगह पर शव मिला है वहां आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिस्सों में काटकर बोरियों में रखा था शव

पुलिस ने बताया कि शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर बोरियों के अंदर रखा हुआ था। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।

CCTV फुटेज और आसपास के पुलिस स्टेशन से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है, उससे शव की पहचान हो सके।

धुले में एक ही परिवार के 4 लोगों की मिली थी लाश

इससे पहले महाराष्ट्र के धुले जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई थीं। यहां एक घर में परिवार के 4 लोगों की लाशें मिली थीं। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल थे। पुलिस के अनुसार,उनकी लाशें सड़ चुकी थीं। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घर के अंदर प्रवीण सिंह गिरासे (53), उनकी पत्नी दीपांजलि (47) और उनके बच्चों मितेश (18) और सोहम (15) के सड़े हुए शव मिले।

यह भी पढ़ें: पहले की मां की हत्या, फिर पिता को फोन कर घर बुलाया माफी मांगी और फरार...
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 17:10 IST