अपडेटेड 19 July 2025 at 22:40 IST
Crime: ओडिशा में तीन बदमाशों ने एक नाबालिग को किया आग के हवाले, पहले किया अगवा फिर शरीर पर छिड़का पेट्रोल और फिर...
ओडिशा के पुरी में तीन बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया। लड़की की चीख सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए भागे।
भारत में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला ओडिशा के पुरी का है, जहां बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया।
पुरी जिले के बलंगा पुलिस क्षेत्र के बलंगा बैबारा इलाके में शनिवार सुबह तीन बदमाशों ने उसे आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, तीन बदमाशों ने लड़की को उस समय आग के हवाले कर दिया जब वह अपनी सहेली के घर जा रही थी। उसे आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
शरीर का 75 फीसदी हिस्सा जला
पिपिली सरकार अस्पताल से बच्ची को एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है। एम्स के डॉक्टरों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बच्ची का 75 फीसदी शरीर झुलस चुका है। बच्ची होश में है और अपने परिवार से बातचीत कर पा रही है। वहीं पुलिस ने मामले में शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन अबतक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पहले छात्रा ने खुद को लगाई थी आग
स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और लड़की को भुवनेश्वर के मेडिकल ले गए। बलंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें, हाल ही में बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले करके आत्मदाह कर लिया था। अबतक इस मामले में दोषियों को सजा तक नहीं मिली कि एक अन्य मामला सामने आ गया है।
ओडिशा की डिप्टी सीएम का बयान
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा, "मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि बलंगा जिले में कुछ बदमाशों ने एक पंद्रह वर्षीय लड़की को सड़क पर आग लगा दी। लड़की को तुरंत एम्स अस्पताल, भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। एक जली हुई लड़की को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया है।"
एम्स भुवनेश्वर ने पीड़िता के इलाज और निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। उनका इलाज एम्स बर्न यूनिट में चल रहा है। एम्स निदेशक ने इसे लेकर कहा, "पीड़िता की हालत गंभीर है। वह लगभग 75 फीसदी जल चुकी है। उसके इलाज की निगरानी के लिए 14 सदस्यों की एक टीम गठित की गई है। अगले 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। पीड़िता के श्वसन तंत्र की समय-समय पर जांच की जा रही है और उनका ब्लड प्रेशर काफी कम है। साथ ही, पीड़िता के श्वसन तंत्र में भी समस्या है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 21:41 IST