अपडेटेड 17 February 2025 at 17:08 IST
Bihar: जमुई में हनुमान चालीसा पाठ के बाद लौट रहे लोगों पर दूसरे समुदाय ने किया हमला, चले ईंट-पत्थर; तनाव के बाद इंटरनेट बंद
इस पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। ये घटना जमुई जिले के झाझा थाना में हुई।
Clash Between To Communities in Jamui: बिहार के जमुई जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। यहां एक समुदाय के लोग मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करके आ रहे थे तभी रास्ते में उन लोगों पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इस पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। ये घटना जमुई जिले के झाझा थाना में हुई। इस थाने के बलियाडीह गांव में दो समुदायों के बीच संघर्ष की खबर आने के बाद पुलिस ने वहां के आस-पास के इलाकों में इंटरनेट बैन कर दिया है।
रविवार (16 फरवरी) को हुई इस घटना को लेकर जमुई जिले की पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तुरंत ही पुलिस के जवानों ने उस स्थान की घेरेबंदी कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों समुदायों के बीच ये झड़प हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हुई है। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने पूरे इलाके में इंटरनेट बैन करवा दिया। घटना में 50 से 60 लोगों को आरोपी बनाया गया है और छापेमारी कर 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
दोनों पक्षों की बुलाई गई बैठक
जमुई पुलिस ने बताया कि झाझा एवं जमुई में दोनों समुदायों को बुलाकर एक शांतिपूर्ण बैठक करवाई गई। वहां पर जनता के बीच शांति बनाए रखने के लिए एक फ्लैग मार्च भी किया गया। इस मामले को लेकर लोग ज्यादा तूल न दें इसलिए सोशल मीडिया को बैन करने के लिए इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया। जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
घटना के बाद पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज
दो गुटों में संघर्ष के बाद घटना को लेकर सही जानकारी नहीं देने की वजह से इलाके में गश्ती कर रहे पुलिस के पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं घटना पर काबू पाने के बाद पुलिस ने बताया कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। पुलिस ने ये भी कहा कि इलाके के असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस संघर्ष के पीछे जिन असामाजिक तत्वों का हाथ पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 16:39 IST