अपडेटेड 10 September 2024 at 17:57 IST

Bihar: कोचिंग में पिस्टल दिखाकर छात्र जमाना चाहता था रौब, हो गई फायरिंग; छात्रा घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कोचिंग संस्थान में 10वीं का छात्र पिस्टल लेकर पहुंचा और फायरिंग कर दी। इस घटना में एक छात्रा घायल हो गई।

Follow :  
×

Share


बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। मुजफ्फरपुर जिले में एक कोचिंग संस्था में 10वीं का छात्र पिस्तौल लेकर पहुंचा। कोचिंग खत्म होने के बाद उसने कुछ ऐसा किया जिससे एक छात्रा को गोली लग जाती है। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल पहुंचाया जाता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर लोडेड पिस्तौल लड़के के पास कैसे आई और अगर आई भी तो क्या उसे किसी ने कचिंग ले जाते हुए नहीं देखा?

लड़की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई है। कहा जा रहा है कि लड़के ने मजाक-मजाक में ही गोली चला दी। गोली लगने के बाद छात्रा बेहोश होकर गिर गई। इस घटना के बाद कोचिंग संस्थान में हड़कंप मच गया। बच्चे इधर-उधर भागने लगे। वहीं कोचिंग के एक टीचर ने ही पीड़िता को परिजनों को घटना की जानकारी दी और कहा कि इलाज के लिए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सुबह साढ़े सात के करीब घटी ये घटना

पीड़िता की मां ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो सुबह साढ़े 7 बजे के करीब कोचिंग गई। कैसे क्या हुआ ये मालूम नहीं है। वहां से एक सर आए और पूछा कि लड़की के पिताजी कहां हैं? लेकिन उस वक्त उसके पिता जी दुकान पर चले गए थे। तब भाई को लेकर गए, मुझे नहीं बताया। बाद में बेटे ने मुझे फोन किया तो हम निकले। पीड़िता इंटरमीडिएट में पढ़ाई करती है।  घटना कोचिंग जाने के कुछ ही देर बाद घटी।

आरोपी छात्र घटनास्थल से हुए फरार

पीड़िता की मां ने बताया कि लड़की की उम्र महज 15 साल है। गोली लड़की के कमर के पास लगी है। हालांकि, पीड़िता की मां ने बताया कि कितनी गोली लगी है इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गई है। वहीं इस मामले में सकरा थाना के थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया है। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: अवैध धर्मांतरण मामले में मौलाना उमर गौतम समेत 14 दोषी करार, हो सकता है आजीवन कारावास

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 16:36 IST