अपडेटेड 31 January 2024 at 20:09 IST

जिम से बाहर निकलते ही बल्लू पहलवान को कैसे गोलियों से भून डाला... चश्मदीदों की जुबानी पूरी कहानी

Murder News: पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर गाड़ी के नंबर प्लेट को ट्रेस करने में जुटी है। इसके अलावा बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Follow :  
×

Share


बल्लू पहलवान की हत्या | Image: Republic

साहिल भांबरी

Faridabad Ballu Pehelwan Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में बीते दिन मंगलवार (30 जनवरी) को बल्लू पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाश पहले से ही बल्लू की ताक में थे। जैसे ही वह जिम से बाहर निकला, अज्ञात बदमाशों ने उसके जिस्म में 20 से 25 राउंड गोलियों चलाकर मौत के घाट उतार दिया।

बल्लू पहलवान दिल्ली का रहने वाला था। वह कपिल सांगवान उर्फ नंदू का समधी भी था। जानकारी के अनुसार  बदमाशों ने इस वारदात को शाम छह बजे के आसपास अंजाम दिया। कार सवार दोनों हमलावरों ने करीब आधे घंटे बल्लू का जिम के नीचे इंतजार किया। जैसे ही बल्लू जिम के बाहर आया और वह अपनी बाइक पर चाबी लगाकर बैठने लगता है, उसी समय पीछे से दोनों हमलावर आते हैं पिस्तौल निकाल ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बल्लू की मौके पर ही मौत हो गई।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

अब तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है कि आखिर कार किन कारणों से बदमाशों ने बेहरमी से बल्लू को मौत के घाट उतारा। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर गाड़ी के नंबर प्लेट को ट्रेस करने में जुटी है। इसके अलावा बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बल्लू नंदू गैंग को फाइनेंसियल स्पोर्ट करता था।

जिम के मालिक ने घटना को लेकर क्या बताया?

वारदात के दौरान वहां मौजूद जिम के मालिक और बल्लू के ट्रेनर ने इसकी पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शाम साढ़े छह बजे के आसपास की थी। हमें जोर से आवाज आई। ऐसा लगा कि पटाखे चल रहे हैं। नीचे देखा कि बदमाश शख्स को गोलियां मार रहे हैं। उसका एक पैर बाइक पर था और पीछे से खून निकल रहा था। उसके बाद हमें उसकी नब्ज चेक की, तो लगा इनकी डेथ हो गई है। फिर हमने पुलिस को कॉल किया।

उन्होंने बताया कि वह हर रोज जिम नहीं आते थे। एक-दो दिन छोड़कर जिम आया करते थे। उनका कोई फिक्स टाइम भी नहीं था। वह हमारे कस्टमर हैं तो हमारे रोजाना मुलाकात होती थीं। कल भी मैंने उनसे हाथ मिलाया था। जब ये घटना घटी तब हम जिम के अंदर थे। उस दौरान एक लेडी साइकलिंग कर रही थी। उनके मुताबिक बल्लू पिछले तीन महीने से जिम आ रहे थे।

'50 फुट की दूरी पर हुई घटना'

वहीं, वारदात वाली जगह पर मौजूद एक दुकान का मालिक ने बताया कि यह घटना हुआ है हमारे यहां से 50 फुट की दूरी पर घटी। आवाज सुनी तो मुझे लगा कोई पटाखे जला रहा है मैंने लड़कों को देखने के लिए बोला। तो उन्होंने मुझे बताया कि बाबूजी गोलियां चल रही है। हम काफी डर गए। उन्होंने कहा कि हमने रिकॉर्डिंग में देखा यह घटना 6:25 पर हुई है। छह बजे के आसपास हमलावरों ने गाड़ी लाकर पार्किंग में खड़ी कर दी थी।

बल्लू पहलवान की हत्या पर मार्केट प्रधान रोताश शर्मा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी शाम करीब छह बजकर 45 मिनट के आसपास मिली। उनके बताया कि ड्राइवर का फोन आया इस मार्केट की पार्किंग में गोलियां चल रही है और किसी का मर्डर हो गया है। बॉडी भी यही पड़ी हुई है। यहां आया तो देखा कि पुलिस काफी ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें: Pune: इं‍जीनियर गर्लफ्रेंड संग गुजारी रात, फिर ब्‍वॉयफ्रेंड ने मार डाला, कमरा नं. 306 में दफन कई राज

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 31 January 2024 at 20:08 IST