अपडेटेड 25 April 2025 at 19:06 IST

पहलगाम के बाद आतंकी कहां-कहां रच रहे साजिश? पंजाब के अमृतसर में 4.5 किलो RDX, 5 हैंडग्रेनेड समेत हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब के पास भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पंजाब पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और नशे का पाउडर बरामद हुआ है।

Follow :  
×

Share


पहलगाम के बाद आतंकी कहां-कहां रच रहे साजिश? पंजाब के अमृतसर में 4.5 किलो RDX, 5 हैंडग्रेनेड समेत हथियारों का जखीरा बरामद | Image: BSF

Stockpile of Weapons Recovered from Amritsar:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सख्त एक्शन लिए हैं उससे दोनों देशों के बीच माहौल खराब हो चुके हैं। इसी बीच पंजाब के पास भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पंजाब पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और नशे का पाउडर बरामद हुआ है। दरअसल भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास एक किसान अपने खेतों में कटाई का काम कर रहा था। वहीं किसान को खेतों के बीच एक बड़ा बोरा मिला। जब किसान ने इस बोरे को खोला तो उसके होश उड़ गए। इस बोरे के अंदर हथियारों का जखीरा भरा पड़ा था। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद देखकर किसान घबरा गया और जोर से चिल्लाया इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और हथियारों के इस जखीरे को कब्जे में ले लिया। इस हथियारों के जखीरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। 

 

भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित पंजाब के साहोवाल गांव में एक बड़ी सुरक्षा सफलता हासिल हुई है। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान खेतों में बारूद और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोटक सामग्री उस समय मिली जब किसान फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में एक बड़ा पैकेट दिखाई दिया, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। जब सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पैकेट से 4.5 किलोग्राम RDX, 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 गोलियां, 2 बैटरियां और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया।


सीमा पर बड़ी साजिश नाकाम

बीएसएफ और पुलिस ने तुरंत इस सामग्री को अपने कब्जे में लेकर इलाके को सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह सामग्री पाकिस्तान से भेजी गई थी और किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती थी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इलाके में व्यापक तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया जा रहा है ताकि किसी और संदिग्ध गतिविधि या सामान का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया है।

 

पहलगाम की त्रासदी

पहलगाम की शांत वादियां उस दिन खून से लाल हो गईं, जब आतंकियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। यह हमला न केवल एक आतंकी वारदात थी, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने पर भी गहरी चोट थी। हमले की खबर फैलते ही पूरे देश में ग़म और गुस्से की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत दिल्ली लौट आए। उसी रात कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई।

भारत सरकार ने बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए

  • पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया।
  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर चेकपोस्ट बंद कर दिया गया।
  • पाकिस्तानियों के वीज़ा रद्द कर दिए गए और उन्हें 48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया।
  • नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई।

यह हमला एक बार फिर हमें यह याद दिला गया कि आतंक की कोई सीमा नहीं होती और न ही कोई धर्म। सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि भारत इस तरह की बर्बरता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ेंः पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल के घर को बम से उड़ाने के बाद दूसरा झटका

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 18:55 IST