अपडेटेड 26 July 2024 at 13:04 IST

गोंडा में युवक का अपहरण कर मांगी फिरौती, फोन कर बोला- 'मैं किडनैपर बोल रहा हूं...'

गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में फूलों का कारोबार करने वाले एक युवक का अपहरण कर कथित तौर पर फिरौती मांगी गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


भाई-बहन के अपहरण का मामला | Image: Shutterstock

Gonda: गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में फूलों का कारोबार करने वाले एक युवक का अपहरण कर कथित तौर पर फिरौती मांगी गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कर्नलगंज थाना पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अपहृत युवक की बरामदगी के लिए टीमों को रवाना किया है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसेहिया (धौरहरा) का रहने वाला अर्जुन कुमार (35) बड़े पैमाने पर फूलों का व्यवसाय करता है। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम अर्जुन कर्नलगंज बाजार आया था, किंतु देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने फोन पर बात करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद हो गया। काफी देर बाद रात में फोन ऑन होने पर अर्जुन के पिता चंद्रिका प्रसाद लोध ने उससे बात करने का प्रयास किया तो वह रो रहा था।

तहरीर पर तलाश में जुटी पुलिस

एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश में टीमें लगाई गई! उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे अर्जुन के मोबाइल से उसके भाई राकेश के पास किसी ने फोन करके कहा कि मैं 'किडनैपर' बोल रहा हूं। तुम्हारे बच्चे का अपहरण कर लिया है। गोरखपुर में है और 60 लाख रू लेकर छोड़ेंगे।

फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

एसपी ने बताया कि फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया तो वह लखनऊ की निकली। इसके बाद रात में ही गोंडा से पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंची किंतु फोन बंद होने के कारण युवक का पता नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी के मामले को अपहरण की धारा में दर्ज करके पुलिस टीमें युवक और अपहर्ताओं की तलाश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती ने कांशीराम को 'भारत रत्न' देने की उठाई मांग, कहा- 'दलितों को गुमराह करना बंद करें'


 

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 13:04 IST