अपडेटेड 27 August 2025 at 22:44 IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर ज्वेलरी शोरूम मालिक से मांगी 25 लाख की फिरौती, पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा

Delhi Police: मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाने में एक ज्वैलरी शोरूम के मालिक शिकायत दी। इसमें बताया गया कि उसके मोबाइल पर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता रहा था।

Follow :  
×

Share


पुलिस गिरफ्त में आरोपी बदमाश | Image: Republic

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पंजाब से तीन ऐसे बदमाशों को धर दबोचा है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर अपराध को अंजाम दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ईस्ट जिला पुलिस ने एक ज्वैलरी शोरूम के मालिक से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 3 बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस लगातार अपराध को कम करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तत्पर दिख रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने अब ज्वैलरी शोरूम मालिक से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…


मोबाइल पर 25 लाख की फिरौती मांगी गई

मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाने में  एक ज्वैलरी शोरूम के मालिक शिकायत दी। इसमें बताया गया कि उसके मोबाइल पर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता रहा था। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस, CCTV फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए जांच शुरू की। जल्द ही तीन आरोपियों की पहचान हुई और पंजाब में कई जगहों पर छापामारी कर उन्हें धर दबोचा गया। दिल्ली पुलिस ने रोहित भुल्लर ( उम्र 23) गांव अलगांव खुर्द, जिला तरनतारण, पंजाब; अर्शदीप सिंह उर्फ करन (21), गांव तेजा कलां, बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब; और गुरजिंदर सिंह उर्फ गगन (21), गांव हरूवाल, जिला गुरदासपुर, पंजाब; को गिरफ्तार कर लिया है।


बहरीन में रह रहे  शेरू के कहने पर दी जा रही थी धमकियां 

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी। हालांकि, इनमें से कोई भी बदमाश लॉरेंस गैंग से नही जुड़ा हुआ था। पुलिस ने मोबाइल फोन और व्हाट्सएप अकाउंट को भी आरोपियों के पास से बरामद किया है। ये वही फोन हैं, जिससे व्यापारियों को धमकी दी जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि धमकियां शेरू नाम के एक शख्स के कहने पर दी गई थीं, जो फिलहाल बहरीन में रह रहा है। अर्शदीप ने बताया कि शेरू ने ही एक और युवक गगन से संपर्क कर वाहन का इंतजाम करने को कहा था ताकि ज्वेलर का पीछा किया जा सके। 

वहीं, गगन ने कबूल किया कि अप्रैल 2025 में अर्शदीप ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे संपर्क किया था। उसके बाद वह खुद गांव आकर गगन से मिला और फिरौती के जरिए 'पैसा' कमाने की प्लानिंग की गई। पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मकसद सिर्फ धमकी देकर पैसे ऐंठना था।

ये भी पढ़ें - दुर्गा पूजा में मचाया उत्पात तो अब खैर नहीं, असम सरकार ने दिया देखते ही गोली मारने का आदेश, CM हिमंता बोले- वापस नहीं होगा फैसला

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 22:44 IST