अपडेटेड 8 June 2025 at 11:56 IST

क्रिकेटर रिंकू सिंह-सांसद प्रिया सरोज की सगाई में होंगे ये VIP गेस्ट,अखिलेश भी होंगे शामिल; मेहमानों को परोसा जाएगा लखनवी स्वाद

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के पांच सितारा होटल में आज होने वाली है। इसके लिए खास मेहमानों को न्योता दिया गया है। जानें समारोह में शामिल होने गेस्ट और मेन्यू के बारें

Follow :  
×

Share


क्रिकेटर रिंकू सिंह-सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज | Image: Instagram and X

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज, 8 जून को सगाई होने वाली है। दोनों की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम लखनऊ में एक 5 स्टार होटल में होने वाला है। जिसमें करीब 300 VIP गेस्ट शामिल होंगे। लिस्ट में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है। मेहमानों को खाने में खासतौर पर लखनवी स्वाद का लुत्फ मिलने वाला है।


रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी आज, 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम में आयोजित हो रही है। समारोह की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर है और होटल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के लिए होटल में 15 कमरे बुक किए गए हैं, जिनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं।

300 VIP गेस्ट को न्योता

रिंग सेरेमनी के लिए खास मेहमानों को न्योता दिया गया है। यह हाई-प्रोफाइल समारोह खेल और राजनीति की दुनिया के दो चमकते सितारों के मिलन का गवाह बनेगा। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहले ही होटल पहुंच चुके हैं। वहीं, अखिलेश, डिंपल यादव, जया बच्चन, प्रिया की सांसद फ्रेंड इकरा हसन को भी रिंग सेरेमनी का न्योता मिला है।

स्पेशल पास से होगी होटल में एंट्री

द सेंट्रम में होने वाले रिंग सेरेमनी को लिए सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है। एंट्री केवल स्पेशल बारकोड स्कैनिंग पास से ही संभव होगी, जिससे कार्यक्रम की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जानकारी के मुताबिक, सभी 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी।

मेहमानों को परोसा जाएगा ये व्यंजन

समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को खास व्यंजन परोसा जाएगा जिसमें लखनवी स्वाद भी शामिल होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मेहमानों का स्वागत लाइव काउंटर्स के जरिए किया जाएगा, जहां उन्हें "कुहाड़ा" नामक कोकोनट-बेस्ड ड्रिंक से ताजगी का अनुभव मिलेगा। मेन्यू में सिर्फ वेज आइटम को शामिल किया गया है।


स्टार्टर सेक्शन के लिए चाइनीज और यूरोपियन फ्लेवर को रखा गया है। चाइनीज स्टार्टर में मंचूरियन और स्प्रिंग रोल खास होने वाला है। वहीं इंडियन स्टार्टर में अचारी सिगार रोल इस बार की स्टार डिश होगी। वहीं, मेन कोर्स में मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर और तरह-तरह की मिक्स वेजिटेबल्स शामिल होंगी। डेजर्ट में होटल की खास पेशकश होगी, जिसमें ‘गुलाब की ठंडी खीर’, जो इस आयोजन की मीठी याद बनकर रह जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिना खान की पहली रसोई, शादी के बाद पहली ईद पर शेयर की खूबसूरत PHOTOS

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 11:56 IST