अपडेटेड 6 December 2021 at 19:33 IST
Credit Card Bill: क्या होती है बिलिंग साइकल, ड्यू डेट और मिनिमम पेमेंट, यह कैसे होता है कैलकुलेट
Credit Card Bill: भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है और अब रिपोर्ट्स का भी मानना है कि हमारे देश में क्रेडिट कार्ड (credit cards) का इस्तेमाल हर साल बढ़ता जा रहा है।
Credit Card Bill: भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है और अब रिपोर्ट्स का भी मानना है कि हमारे देश में क्रेडिट कार्ड (credit cards) का इस्तेमाल हर साल बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग बैंक विशेष जरूरतों के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं। इनमें वे अच्छे सौदों, सुविधा और सुरक्षा के साथ उपलब्ध कराते हैं। नतीजतन, इन्हें चुनने वालों की संख्या बढ़ रही है। वहीं कुछ रिपोर्टों का अनुमान है कि 2021 तक भारत में लगभग 6.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन (credit cards in circulation in India) में होंगे। हालांकि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले बहुत सी बातें जाननी जरूरी है। जैसे बिलिंग साइकिल (billing cycle) इसमें काफी मुख्य है।
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल (Credit Card Billing Cycle) क्या है?
किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए, दो बिलों के बीच की समय सीमा को बिलिंग साइकिल के रूप में जाना जाता है। कुछ मामलों में, बिलिंग साइकिल प्रत्येक महीने की पहली तारीख को शुरू होती है और उस महीने की 30 या 31 तारीख तक चलेगा। अन्य मामलों में, बिलिंग साइकिल एक महीने की 15 तारीख से शुरू हो सकता है और अगले महीने की 15 तारीख तक चल सकता है।
क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल में कई डिफरेंस हो सकते हैं। यह 27 दिनों से 31 दिनों के बीच कहीं भी हो सकता है। यह पूरी तरह से आपके द्वारा चुने गए कार्ड के प्रकार और जारीकर्ता की आंतरिक नीतियों पर निर्भर करता है। बिलिंग साइकिल का अंतिम दिन वह दिन होता है जिस दिन आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स तैयार करते है। इसे आम तौर पर बिलिंग डेट या डिटेल्स डेट के रूप में भी जानते है।
इसकी समय सीमा बैंक के आधार पर 28 से 32 दिनों के बीच कहीं भी हो सकती है। यह बिलिंग साइकिल उस समय से शुरू हो जाता है जब आप अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिव करते हैं। इसमें सभी लेन-देन, नकद निकासी, लेनदेन शुल्क, बकाया शेष ब्याज आदि सभी प्रत्येक बिलिंग साइकिल के बाद जनरेट डिटेल्स में होती है।
क्रेडिट कार्ड के प्रकार और उन्हें जारी करने वाली कंपनी के आधार पर बिलिंग साइकिल अगल भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आपका कार्ड स्टेटमेंट इस महीने की 10 तारीख को जनरेट होता है, तो बिलिंग साइकिल इस महीने की 11 तारीख से अगले महीने की 10 तारीख तक रहेगा। बिलिंग साइकिल के बाद पंजीकृत लेनदेन अगले महीने एक विवरण में आएंगे। इसके अलावा आमतौर पर एक स्टेटमेंट उस तारीख के आधार पर तैयार किया जाता है जिस दिन आपके क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को क्लियर करने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें : Kisan Credit Card: अब अन्नदाताओं को सरकार देगी 3 लाख तक का लोन, जानिए कैसे बनाएं अपना किसान क्रेडिट कार्ड
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 6 December 2021 at 19:33 IST