अपडेटेड 12 September 2025 at 11:11 IST
CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; धनखड़ भी रहे मौजूद
सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए।
CP Radhakrishnan take Oath: सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। शुक्रवार, 12 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे देश के कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। बता दें कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें राधाकृष्णन ने 152 मतों के अंतर से चुनाव जीता था।
देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज शपथ ग्रहण किया। राष्ट्रपकि भवन में आयोजित भव्य समारोह में द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, हरदीप सिंह पुरी और धर्मेंद्र प्रधान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन
शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति ने आयोजन को और खास बना दिया। इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार किसी में नजर आए। इसके अलावा, पूर्व उपराष्ट्रपतियों वेंकैया नायडू और मोहम्मद हामिद अंसारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
राधाकृष्णन ने बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राधाकृष्णन ने मंगलवार, 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। सीपी राधाकृष्णन (चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन) को कुल 452 वोट मिले थे जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले थे। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 सांसदों में से 767 ने मतदान किया था। सीपी राधाकृष्णन (चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन) को कुल 452 वोट मिले थे जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले थे। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से करियर की शुरुआत
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) का जन्म 4 मई, 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में करियर की शुरुआत करने के बाद, वे 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने। 1996 में, सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु भाजपा का सचिव नियुक्त किया गया। 1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए। 1999 में वे पुनः लोकसभा के लिए चुने गए। तमिलनाडु के कोयंबतूर से 2 बार लोकसभा के लिए चुने गए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 10:24 IST