अपडेटेड 17 January 2025 at 23:43 IST
उत्तराखंड के टिहरी में अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के द्वारी-थापला गांव में कथित रूप से अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के द्वारी-थापला गांव में कथित रूप से अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी। द्वारी-थापला गांव की प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) यहां अपने चाचा के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली बाजार से गांव आए थे।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे वे दोनों अंगीठी जलाकर बैठे थे, ठंड होने के कारण वे अंगीठी लेकर कमरे में अंदर चले गए और दरवाजा बंद करके सो गए। देवी ने बताया कि घटना का पता शुक्रवार सुबह लगा जब उनका बेटा उन्हें जगाने के लिए गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्राम प्रशासक ने बताया कि दोनों की मौत अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनने के कारण हुई और ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना न देकर मृतक दंपति के बेटे और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद पैतृक घाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वतीसैंण में लिपिक (क्लर्क) थे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 23:43 IST