अपडेटेड 13 November 2025 at 20:53 IST
BREAKING: पुणे में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर फिर धू-धू कर जली, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
पुणे में नवले ब्रिज पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बेकाबू कंटेनर ट्रक कई वाहनों से जाकर भीड़ गया, इस हादसे में 8 लोगों की मौत बताई जा रही है।
Pune Accident: पुणे में नवले ब्रिज पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बेकाबू कंटेनर ट्रक कई वाहनों से जाकर भीड़ गया, इस हादसे में 8 लोगों की मौत बताई जा रही है, वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है। जैसे ही ट्रक बेकाबू होकर गाड़ियों से टकराया तो उसी वक्त गाड़ियों में आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक, पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास शाम के वक्त इस सामान से लदे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद ये गाड़ियों से टकरा गया, एक के पीछे एक टक्कर लगने से 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकराई, उसके बाद कई गाड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धुंआ ही धुंआ हो गया। कंटेनर भी जल गया। हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। ट्रक ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत बताई जा रही है। हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं।
कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई गाड़ियां…
पुलिस के मुताबिक, हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई और आग लगने के कुछ सेकेंड में ही लपटों में घिर गई।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 20:22 IST