अपडेटेड 23 March 2024 at 12:32 IST
वेलकम टू तिहाड़...महाठग सुकेश ने फिर लिखी चिट्ठी, बोला- केजरीवाल एंड टीम के खिलाफ दूंगा गवाही
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम का स्वागत किया है!
Sukesh On Kejriwal: तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश ने जेल से एक खत लिखा है। जिसमें दिल्ली के सीएम पर गंभीर आरोप लगाया है। तंज कसा, आम आदमी पार्टी को ठग बताते हुए वेलकम टू तिहाड़ लिखा। सुकेश ने केजरीवाल को संबोधित करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं 23 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान जब मीडिया को देखा तो चिल्ला कर बोले मैं केजरीवाल को बेनकाब कर दूंगा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद महाठग ने 5 पेज के खत में केजरीवाल की गिरफ्तारी को अपना बर्थडे गिफ्ट बताया।
'डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल'
सुकेश ने केजरीवाल के नाम चिट्ठी में लिखा- डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल। हमेशा की तरह सत्य जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट मानता हूं।
मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल। CEO-मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन।
केजरीवाल ने दिल्ली को ठगा
सुकेश ने कहा कि आप तिहाड़ जेल के बाहर नहीं जाने वाले है। आपके और आपके दो और भाइयों के सभी श्राप और काम, नकली दवा देकर दिल्ली के गरीब मरीजों का पैसा ठगा, दवाइयां और गरीब बच्चों की शिक्षा का पैसा ठगना, और यहां तक कि पानी के तक के पैसो की चोरी की। सुकेश ने कहा कि आप एक बात सही कहते हैं, कि यह राम राज है, और आपके भ्रष्टाचार और कर्मों की सजा खुद भगवान श्री राम ने दी है। ऊपर भगवान सब कुछ देख रहा है, खास कर आपका अहंकार और आपका झूठ बोलना और लोगों की भावनाओं से खेलना।
कट्टर भ्रष्ट पार्टी 'आप'
आपके दोनों बाकी भ्रष्ट पार्टनर भी आपको ईयर क्लब में शामिल करेंगे, मैं जानता हूं कि केजरीवाल जी आपको जेल जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। सुकेश ने कहा कि जेल पूरी तरह से आपके कंट्रोल में है और जेल अधिकारी आपकी कठपुतली हैं, लेकिन मैं उसका भी पर्दाफाश कर दूंगा। मैं जानता हूं कि आप अपना बदला लेंगे। मुझे लगता है कि अब आप उसी जेल से काम करेंगे। सुकेश ने कहा कि मैं ये साबित कर दूंगा कि आपके सहयोगी और आपकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी कट्टर भ्रष्ट पार्टी है। केजरीवाल जी आपके बाकी भ्रष्ट सहयोगी बेशर्मी से कह रहे हैं केजरीवाल इज़ ए थिंकिंग (KEJRIWAL IS A THINKING), आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसमें कोई नैतिकता नहीं है, आपकी सोच घटिया है, इसलिए आपकी सोच केवल आपके और आपके भ्रष्ट साथियों के लिए है, किसी और के लिए नहीं।
मुझे कहा था महाठग, अब...
सुकेश ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि केजरीवाल जी, आपने और आपके सभी सहयोगियों ने मुझे महा ठग, कॉनमैन कहा, मेरे भाई अब तुम क्या हो? सुकेश ने कहा केजरीवाल मैं आपका इंतजार कर रहा हूं। केजरीवाल जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद पहले की तरह इस साल भी मुझे एक बढ़िया जन्मदिन गिफ्ट देने के लिए...केजरीवाल एक आखिरी बात यह भी कि आप अपनी ओर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन तिहाड़ क्लब से। अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद आप और आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी आपकी, कथित आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी। देश आपको अपने सिस्टम से हमेशा के लिए बाहर निकाल देगा।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 12:32 IST