अपडेटेड 22 January 2026 at 16:52 IST
‘दोषियों पर कार्रवाई नहीं तो पुलिस जिम्मेदार’, बोलने वाले कांग्रेसी विधायक फफक-फफक कर क्यों रोए? कहा- अपना सिक्का ही खोटा...
रुद्रपुर के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहते हुए रो पड़े कि अपना सिक्का ही खोटा है। विधायक तिलक राज बेहड़ ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे सौरभ बेहड़ ने अपने ऊपर हमले का षड्यंत्र खुद रचा था।
Congress MLA Tilak Raj: रुद्रपुर के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहते हुए रो पड़े कि अपना सिक्का ही खोटा है। विधायक तिलक राज बेहड़ ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे सौरभ बेहड़ ने अपने ऊपर हमले का षड्यंत्र खुद रचा था। इस कारण उनकी छवि खराब हुई है, समाज में उनकी बदनामी हुई है। वेधायक बेटे के इस करतूत से वह हमेशा के लिए उससे संबंध खत्म कर रहे हैं और विधायक बेटे के लिए सहानुभूति दिखाने वाले सभी लोगों और पार्टी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं।
क्यों रोए कांग्रेस विधायक बेहड़?
किच्छा विधायक ने बताया कि उनके बेटे का पत्नी के साथ कुछ घरेलू मामले थे, इसी सिलसिले में उसने अपने ऊपर यह हमला कराया। विधायक ने रोते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि अपना सिक्का ही खोटा निकलेगा।’ उनका कहना है कि बेटे ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमला कराया था।
विधायक ने आगे कहा कि बात बेटे को उन्हें बतानी चाहिए थी। जब से बेटे ने उन्हें किडनी दी तब से उनकी सहानुभूति बेटे के साथ ज्यादा थी, लेकिन बेटे ने जो किया अच्छा नहीं है।
CM धामी का आभार
विधायक ने बताया कि हमले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर जिनसे पूछताछ की और मेरे प्रदर्शन में जिन्होंने मेरा साथ दिया.. मैं उन सभी और उनके परिवार से भी माफी मांगता हूं।” विधायक बेहड़ ने पूरे प्रकरण के दौरान सहयोग देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और नगर निगम पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर दिया। वह स्कूटी से आवास विकास पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और गिरने के बाद उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर भीड़ जुटी तो हमलावर फरार हो गए।
‘पुलिस को अंजाम भुगतना होगा’
घायल सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और अन्य नेता अस्पताल पहुंचे। हमले के बाद विधायक बेहड़ ने कहा कि जांच होने तक वह किसी पर आरोप नहीं लगाते, लेकिन घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस को इसका अंजाम भुगतना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 16:50 IST