अपडेटेड 6 August 2024 at 15:16 IST
कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर छह माह के लिए विधानसभा से निलंबित
विधानसभा अध्यक्ष से अभद्र व्यवहार के लिए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को छह माह के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष से अभद्र व्यवहार के लिए सदन के मौजूदा सत्र की बैठकों से निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को मंगलवार को छह माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह घोषणा की।
इसके साथ ही देवनानी ने विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। भाकर को निलंबित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक सोमवार से ही सदन में नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे।
उनके हंगामे के बीच मुख्य सचेतक गर्ग ने प्रस्ताव रखा, “ऐसा अभद्र व्यवहार करने वाले सदस्य को इस सदन का सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए इनके व्यवहार से दुखी होकर मैं प्रस्ताव करता हूं कि सदस्य मुकेश भाकर को छह माह के लिए निलंबित किया जाए।”
इस पर अध्यक्ष देवनानी ने कहा, “मुकेश भाकर को छह माह के लिए निलंबित किया जाता है।” इसके बाद उन्होंने राष्ट्रगान करवाने की घोषणा की। राष्ट्रगान होते ही देवनानी ने “सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।”
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 15:16 IST