अपडेटेड 15 July 2025 at 15:18 IST
'मैं शुभकामनाएं देता हूं लेकिन इस बार किसी SC-ST-OBC को भेजना चाहिए था, राकेश शर्मा के समय...', शुभांशु शुक्ला पर ये क्या बोल गए उदित राज
अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी से पहले देश में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने शुक्ला जी को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि इस बार ये मौका किसी दलित, बैकवर्ड को मिलना चाहिए था।
Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर करीब 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ अब से कुछ ही देर बाद पृथ्वी पर वापसी करने वाले हैं। करीब 22 घंटे का सफर पूरा करने के बाद शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेगा। इस बीच अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर वापसी पहले कांग्रेस नेता उदित राज शुभांशु शुक्ला को लेकर विवादित बयान दिया है।
शुभांशु शुक्ला को वापस ला रहा स्पेस एक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा। इसके बाद कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के तट के पास भारतीय समयानुसार करीब 3:01 बजे समुद्र में उतरेगा। 14 जुलाई, शाम 4:30 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉकिंग हुई। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट 22.5 घंटे की यात्रा के बाद धरती पर लौटेगा। एक और जहां शुभांशु शुक्ला के परिवार के साथ पूरा देश उनकी सफल लैंडिंग के लिए दुआ कर रहा है, वहीं, दूसरी और कांग्रेस नेता उदित राज ने शुक्ला जी पर अजीबो-गरीब बयान दिया है।
शुक्ला जी की जगह पर किसी बैकवर्ड को मौका देना था-उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, मैं शुभांशु को शुभकामना देता हूं, वो सुरक्षित लौटें और जो ज्ञान उन्होंने अर्जित किया, उसे यहां आकर बिखेरे, हम सब उससे लाभावित होंगे। ये मानवता के लिए लाभकारी चीज है, लेकिन जब राकेश शर्मा को पहले भेजा गया था, तब SC, STऔर OBC लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं थे। इस बार समय था कि किसी बैकवर्ड, किसी दलित को भेजना चाहिए था। कोई परीक्षा देकर तो शुभांशु शुक्ला गए नहीं हैं। NASA ने कोई परीक्षा तो कनडेक्ट नहीं की थी तो किसी दलित, ओबीसी को भी शुक्ला जी की जगह पर भेजा जा सकता था।
ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला
बता दें शुभांशु शुक्ला ने 25 जून, 2025 को दोपहर 12:01 बजे (IST) SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अपनी यात्रा शुरू की थी। सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। शुभांशु और उनकी टीम 18 दिनों तक ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए हैं। उन्होंने अपने मिशन के दौरान माइक्रोग्रैविटी में विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लिया, जिससे अंतरिक्ष अनुसंधान को नई दिशा मिल सकती है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 14:37 IST