अपडेटेड 4 February 2024 at 11:11 IST

बाबा धाम के दर्शन पहुंचे राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल; BJP MP बोले- 'आस्था पर ऐसी चोट...'

सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह पूजा है या पूजा की सामग्री फेंकी जा रही है। बाबा बैद्यनाथ का ऐसा अपमान एक गैर हिंदू ही कर सकता है।

Follow :  
×

Share


राहुल गांधी कांग्रेस | Image: ANI

Rahul Gandhi in Baba Baidyanath Mandir: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी न्याय यात्रा के दौरान शनिवार को झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। अब मंदिर के अंदर से राहुल का पूजा करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को BJP सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है और उनकी पूजा पद्धति पर सवाल उठाया है।


राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और  लोग इसे लेकर राहुल को ट्रोल भी कर रहे हैं। वीडियो में राहुल बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करते नजर आ रहे हैं। वो शिवलिंग पर पूजा की साम्रागी को अर्पित करने बजाया फेंकते नजर आ  रहे हैं।

राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह पूजा है या पूजा की सामग्री फेंकी जा रही है ।बाबा बैद्यनाथ जी का ऐसा अपमान एक गैर हिंदू ही कर सकता है। इस वीडियो को देखकर यह लगता है कि राहुल गांधी जी को पूजा पद्धति,संस्कृति व आस्था से कोई मतलब नहीं है,बाबा का शिवलिंग मात्र एक चौकी या प्लेटफ़ॉर्म है। आस्था पर ऐसी चोट असहनीय व अकल्पनीय है।

राहुल गांधी फिर हुए ट्रोल

वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो शेयर कर आम लोग भी राहुल को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ढोंगी पहूंच गया मंदिर में ढोंग करने गधे को पता नहीं कैसे कीजाती है शिव की पूजा जल कहा चढ़ाना है दूध कहा चढ़ाना अर्पित करने योग्य वस्तुओं को चढ़ा नहीं फेंक रहा है और कहते हैं राहुल गांधी जनेऊ धारी है, मौसमी हिंदू ।

राहुल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

इससे पहले जब शनिवार को  राहुल मंदिर से पूजा कर बाहर निकले थे तो उनके सामने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगे थे। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने राहुल के सामने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का भी नारा लगाया। सांसद राहुल गांधी ने गुलाबी रंग की धोती पहनकर बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक किया।

यह भी पढ़ें: असम में PM मोदी का जोरदार स्वागत, अगवानी में जले एक लाख दिए

 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 10:51 IST