अपडेटेड 6 December 2024 at 14:07 IST

'मैं 500 रुपए का नोट लेकर राज्यसभा...', बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई

अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली है। अब पूरे मामले पर सिंघवी ने सफाई दी है।

Follow :  
×

Share


Abhishek Manu Singhvi | Image: PTI

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को राज्यसभा में एक गंभीर मामला सामने आया। सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोटों की गड्डी पाई गई। गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को नोटों की गड्डी मिली थी। स्पीकर के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। पूरे मामले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी है।

पूरे मामले पर सफाई देते हुए कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मैं तो अचंभित हूं, मैंने ऐसा कभी सुना नहीं। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया। किसी ने मुझे अभी बताया। मेरे लिए  खुद अचंभे की बात है।

इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए-सिंघवी

सिंघवी ने आगे कहा, सदन में मेरी मौजूदगी सिर्फ तीन मिनट की रही। मुझे ये हास्यपद और गंभीर भी लग रहा है। ऐसे में सांसद की हर सीट पर लॉक होना चाहिए। अगर सुरक्षा की कोई गड़बड़ी है तो कोई कार्रवाई होनी चाहिए। इसमे राजनीति नहीं होनी चाहिए।

सभापति धनखड़ ने क्या कहा?

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उच्च सदन में बताया कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर आज सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन की प्रथा का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें;राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिले नोट, सदन में जोरदार हंगामा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 12:20 IST