अपडेटेड 27 October 2025 at 19:47 IST
'EC 12 राज्यों में वोट चोरी का खेल खेलने जा रहा है', SIR पर भड़की कांग्रेस; रिजिजू से प्रशांत किशोर तक... किसने क्या कहा?
SIR Second Phase: SIR के दूसरे चरण पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई है लेकिन निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान की गई है... कितने लोग बाहर हो गए हैं?"
SIR Second Phase: बिहार में सफलतापूर्वक विशेष गहन संशोधन (SIR) होने के बाद अब यह देश के अन्य 12 राज्यों में होने जा रहा है। आज दिल्ली में इसकी घोषणा भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया।
उन्होंने बताया कि SIR के इस दूसरे चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा। जिन 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में दूसरे चरण का एसआईआर होने जा रहा है उनके नाम हैं - अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, राजस्थान,पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु।
वहीं, निर्वाचन आयोग के द्वारा इस घोषणा के बाद देश में पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
12 राज्यों में होने वाला SIR लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश- कांग्रेस
कांग्रेस ने एसआईआर को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके लिखा, "चुनाव आयोग अब 12 राज्यों में 'वोट चोरी' का खेल खेलने जा रहा है। SIR के नाम पर बिहार में 69 लाख वोट काटे गए। अब 12 राज्यों में करोड़ों वोट काटे जाएंगे। यह खुले तौर पर 'वोट चोरी' है, जो नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग साथ मिलकर कर रहे हैं।"
कांग्रेस ने आगे लिखा है, "बिहार में जब SIR हुआ तो देश के सामने चुनाव आयोग की चोरी खुलकर सामने आ गई। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर चुनाव आयोग को फटकार भी लगाई थी। देशभर में 'वोट चोरी' के अलग-अलग मामले और तरीके सामने आ रहे हैं। कहीं साजिशन वोट जोड़े जा रहे, तो कहीं काटे जा रहे हैं।"
कांग्रेस ने कहा, "कहां तक इन मामलों पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए था। इनकी जांच करनी चाहिए थी, इसके उलट चुनाव आयोग 'वोट चोरी' के खेल में ही लग गया। 12 राज्यों में होने वाला SIR लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश है। जनता के अधिकारों को छीनने का षड्यंत्र है।"
जो भारत के नागरिक नहीं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए - किरेन रिजिजू
SIR के दूसरे चरण पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की है। उन्होंने कहा, "SIR मतदाता सूची में शुद्धिकरण के लिए है। ये अच्छा काम है, इसकी सराहना की जानी चाहिए। जो लोग मर गए हैं, जो अवैध मतदाता हैं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं हो सकता। मतदाता सूची का शुद्धिकरण होना चाहिए। जो भारत के नागरिक नहीं हैं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए। चुनाव आयोग अच्छा काम कर रहा है।"
चुनाव आयोग का ये कदम सही है - मंत्री ओ.पी. राजभर
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने ECI द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए SIR(विशेष गहन संशोधन) के चरण 2 की घोषणा करने पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग का ये कदम सही है। जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम भी मतदाता सूची में रह गया है...वहीं कुछ लोग काम की तलाश में दूसरे प्रदेश में गए और उन्होंने वहीं घर बना लिया और वे वहीं बस गए... चुनाव आयोग की यह बहुत अच्छी पहल है और इसका हम स्वागत करते हैं। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है तो ये लोग हमेशा गलत करने का प्रयास करते हैं।"
कितने पाकिस्तान के लोग छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं - भूपेश बघेल
SIR के दूसरे चरण पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई है लेकिन निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान की गई है... कितने लोग बाहर हो गए हैं? क्योंकि SIR के जरिए यह लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर रहे हैं... अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ये भी नहीं बता पाया है कि कितने पाकिस्तान के लोग छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं..."
SIR कीजिए या FIR कीजिए, कुछ नहीं होने वाला है - प्रशांत किशोर
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी SIR(विशेष गहन पुनरीक्षण) के चरण 2 की घोषणा करने पर अपनी बात कही है। पूर्णिया में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पीके ने कहा, "SIR बिहार में हुआ था लेकिन उससे क्या हुआ? क्या किसी का नाम कटा? कुछ लोगों को परेशानी हुई लेकिन भाजपा वाले कितना भी जोर लगा लें...लेकिन जब जनता आपके खिलाफ हो जाएगी तो SIR कीजिए या FIR कीजिए, कुछ नहीं होने वाला है..."
कुछ लोग इसे लेकर बंगाल में उछल-कूद कर रहे थे - केंद्रीय मंत्री
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, “बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित अंचलों में SIR आज घोषित हुआ और कल से ये प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव आयोग तो पहले ही बता चुका था कि SIR होने वाला है। कुछ लोग इसे लेकर बंगाल में उछल-कूद कर रहे थे... अब देखते हैं कि वे लोग क्या करेंगे क्योंकि SIR तो होना ही है। इससे पहले भी SIR 12 बार किया जा चुका है...”
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 19:47 IST