अपडेटेड 17 March 2025 at 23:43 IST

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने को प्रतिबद्ध- CM रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 23 फीसदी से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Follow :  
×

Share


CM रेवंत रेड्डी | Image: ANI

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 23 फीसदी से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि तेलंगाना में किए गए जाति सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में पिछड़े वर्गों की आबादी 56.36 प्रतिशत है।

उन्होंने लिखा, “भारत की आजादी के बाद से पिछड़े वर्गों के लोगों की सबसे लंबे समय से लंबित मांग की घोषणा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। पिछड़ी जातियों से जुड़े हमारे भाइयों और बहनों की आधिकारिक जनगणना में उनकी गिनती और पहचान किए जाने की लालसा अंततः पूरी हो गई है।” रेड्डी ने कहा, “अब हम जीवन के सभी क्षेत्रों-शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में इन वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का संकल्प ले रहे हैं।”

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 23:43 IST