अपडेटेड 24 March 2025 at 10:46 IST
'कुणाल कामरा जहां दिखे, वहां उसका...', महाराष्ट्र में BJP नेता ने दे दी चेतावनी; शिंदे पर कॉमेडियन की टिप्पणी से विवाद बढ़ा
कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बीजेपी नेता राम कदम ने हमला किया है। राम कदम कहते हैं कि ओछी पब्लिसिटी पाने के चक्कर में कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं।
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा बयान दे दिया है। कुणाल कामरा के एक स्टैंडअप शो को लेकर महाराष्ट्र की सियासत भड़की हुई है। कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाना गाया था, जिनका पर भारी हंगामा है। अब राम कदम ने कॉमेडियन को चेतावनी दे डाली है कि महाराष्ट्र की सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का 'मजाक' उड़ाया है। बिना नाम लिए कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के दल बदलने और बीजेपी संग गठबंधन को लेकर तंज कसे। कुछ ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल कुणाल कामरा ने किया, जिसस पर विवाद खड़ा हो गया। अभी बीजेपी नेता राम कदम सवाल उठा रहे हैं कि क्या दिशा सालियान मामले में ठाकरे परिवार का नाम आ रहा था, उससे ध्यान भटकाने के लिए ये समय विवाद खड़ा किया है।
राम कदम की कुणाल कामरा को चेतावनी
राम कदम अपने बयान में कहते हैं- 'ओछी पब्लिसिटी पाने के चक्कर में कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं। वो जब चाहें, जब उनका मन करे, किसी के बारे में भी वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सम्मान नेता और उपमुख्यमंत्री हैं। उनके बारे में आप बोल रहे हैं, क्या ये महाराष्ट्र की भूमि का अपमान नहीं है।'
बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'जिस प्रकार का बर्ताव, भाषा देश के नेताओं और अन्य के बारे में कुणाल कामरा की है, अब समय आ गया अब वो जहां मिले मुंह काला कर दो।' राम कदम आगे कहते हैं- ‘महाराष्ट्र की सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी। कुणाल कामरा को चेतावनी है, आप कलाकार और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी भी व्यक्ति के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।’
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 09:49 IST