अपडेटेड 24 December 2021 at 20:39 IST
CNG vs Electric Vehicles: गाड़ियों में कम खर्चीली हैं कौन? खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें
पेट्रोल और डीजल कारों के सामने अब CNG और Electric कारें भारी पड़ रही हैं।
काफी लंबे समय से सड़कों पर सरपट दौड़ने वाली पेट्रोल और डीजल कारों के सामने अब CNG और Electric कारें भारी पड़ रही हैं। पर्यावरण के नजरिए से देखा जाए तो सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल-डीजल की तुलना में काफी आगे निकल चुकी हैं। लोगों का रुझान देखते हुए ये मानना एकदम सही होगा कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें भविष्य में लोगों की पहली पसंद बन सकती है।
पेट्रोल-डीजल की कारों की तुलना में इन कारों पर आने वाला खर्च भी बेहद कम है। आइए अब आपको बताते हैं CNG और Electric कारों में खर्च के साथ-साथ और क्या अंतर होते हैं।
कार खरीदने से पहले ज्यादातर कस्टमर सबसे पहले इसकी प्राइस के बारे में जांच-पड़ताल करते हैं। बजट में अच्छी माइलेज देने वाली कार ही लोगों की पहली पसंद होती है। वहीं, जब CNG और Electric कार के बीच चुनाव करने की बारी आती है तो कीमत के मामले में सीएनजी कार ही फर्स्ट चॉइस होती है। सीएनजी कार हमेशा Electric कार से सस्ती होती है।
आज के दौर में कई सीएनजी फिटेड किट वाली कारें मौजूद हैं। मारुति और हुंडई जैसी कंपनियां कई फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट कारें लॉन्च कर चुकी हैं। सीएनजी किट फिटेड लो बजट कारों में Maruti की Alto और Wagnor की सेल सबसे ज्यादा है। थोड़ा ज्यादा रेंज में Hyundai की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट Aura भी लोगों को लुभाने में कामयाब होती है।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Court Blast : धमाके के पीछे पाक समर्थित बब्बर खालसा की हो सकती है जिम्मेदारी- सूत्र
Electric कारों की रेंज
अब बात करते हैं इलेक्ट्रिक कारों की। भारत की कार मार्केट में अभी इलेक्ट्रिक कारों का रेंज सीमित है। कीमत की बात करें तो अभी देश में ज्यादातर Electric कारें प्रीमियम या 10 लाख के रेंज में उपलब्ध हैं। Tata Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric कार है. इसकी कीमत 14.24 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये है. इससे यह स्पष्ट है कि Electric कार खरीदना थोड़ा खर्चीला है।
कौन ज्यादा किफायती?
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि CNG और Electric कार में कौन ज्यादा किफायती है.. या दोनों के मेंटेनेंस में कौन कम खर्चीली है। तो आपको बता दें कि ज्यादातर CNG कार 30 किलोमिटर की माइलेज देती हैं, यानी एक किलोग्राम CNG में कार 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। दिल्ली में CNG 53 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है। इस हिसाब से CNG कार का प्रति किलोमीटर खर्च 3 से 4 रुपये आता है, इसमें मेंटेनेंस कॉस्ट भी इंक्लूड है। पेट्रोल-डीजल की कार से CNG कार पर आने वाले खर्च की तुलना करें तो CNG कार पर बहुत कम खर्च आता है।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 24 December 2021 at 20:38 IST