अपडेटेड 4 September 2023 at 23:36 IST

'कोई भी फाइल 3 दिन से अधिक एक टेबल पर न रहे'- सीएम योगी बोले- फटाफट हो चीजों का निस्तारण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान तत्काल किया जाए।

Follow :  
×

Share


CM YOGI (PC CMO TWITTER) | Image: self

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा ने प्रदेश की जनता के हित आए दिन बड़े फैसले लेते रहते हैं। इस सीएम योगी ने जन समस्याओं से जुड़े विषय पर बड़ी बात कही है। सीएम ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति की समस्या से जुड़ी फाइल तीन दिन से अधिक टेबल पर न हो।

स्टोरी में आगे पढ़ें-

  • सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश
  • 'कोई भी फाइल 3 दिन से अधिक एक टेबल पर न रहे'
  • सीएम योगी बोले- 'फटाफट हो चीजों का निस्तारण'

क्या कहा सीएम योगी ने?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कोई भी फाइल 3 दिन से अधिक एक टेबल पर नहीं रहनी चाहिए, जो भी निर्णय लेना है तत्काल लें। जो भी Queries हैं एक बार में करो, बार-बार नहीं। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जहां आपको नहीं समझ में आ रहा है वहां आप अपने सीनियर से पूछ लो लेकिन पेंडेंसी मत रखो, क्योंकि पेंडेंसी भ्रष्टाचार की कड़ी को जोड़ती है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछली सरकारों से विपरीत, हमारी संवेदनाएं माफिया और किसी अपराधी के साथ नहीं हो सकती हैं क्योंकि वह सुरक्षा, सुशासन और विकास के मार्ग के अवरोधक हैं।' योगी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली स्पष्ट है, वह इन रुकावटों को हटाती है मगर गरीबों को अपनी संवेदना का पात्र बनाती है। गरीबों की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है।

प्रदेश सरकार की मंशा साफ

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा साफ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मंशा व संवेदनाएं गरीब, निराश्रित, वंचित, दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ है।प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें सोमवार को यहां लोकभवन में कहीं।’’

सरकारी बयान के मुताबिक, लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में अल्पसंख्यक तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए कनिष्ठ सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कुल 240 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्पष्ट कर दिया कि माफिया व अपराध तंत्र पर नकेल कसने, भ्रष्टाचार मुक्त सुरक्षित व निष्पक्ष समाज की स्थापना पर प्रदेश सरकार का मुख्य ध्यान है जिससे गरीबों को बिना किसी भेदभाव के उनका हक और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें:‘शिवराज राजनीति के धोनी, शुरूआत कैसी भी हो…’ जन आशीर्वाद यात्रा में बोले राजनाथ सिंह

ये भी पढ़ें: 'चंद्रयान तो लैंड हो गया लेकिन 'राहुलयान' नहीं हो पा रहा लॉन्च...' राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज

Published By : Neeraj Agrahari

पब्लिश्ड 4 September 2023 at 23:33 IST