अपडेटेड 5 January 2026 at 15:25 IST
CM Yogi Meets PM Modi: UP में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात, क्या हुई चर्चा?
सीएम योगी सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दौरे पर सीएम योगी ने पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 5 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम आवास में करीब एक घंटे तक यह मुलाकात चली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। सीएम योगी ने भी मुलाकात की तस्वीरों को शेयर के कर बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई।
सीएम योगी सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं। दल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के अलग-अलग मुद्दों पर करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ।
सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पीएम मोदी की साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा, आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका पाथेय 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।
इन मुद्दों पर हुई दोनों नेताओं की बातचीत
मिली जानकारी के मुलाकात पीएम मोदी से संग मुलाकात में सीएम योगी ने कैबिनेट विस्तार और प्रदेश में चल रहे SIR और 2027 चुनाव समेत प्रदेश अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आने वाले दिनों में योगी कैबिनेट का विस्तार होना है, ऐसे में पीएम मोदी संग मुलाकात में इस बात पर भी चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि यूपी के मंत्रीमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर
योगी मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर वर्तमान में 54 मंत्री हैं, सरकार में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। अगले साल 2027 में विधानसभा चुनाव और इसी वर्ष पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार कवायद तेज है। मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरणों के साथ-साथ क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश रहेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 15:15 IST