अपडेटेड 29 September 2023 at 23:43 IST

UP के 57 जिलों में स्थापित होंगे मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, 'PMश्री' की बैठक में CM योगी का बड़ा ऐलान

सीएम ने कहा कि PMश्री योजना में पहले चरण में चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय और 570 कंपोजिट परिषदीय व 82 माध्यमिक विद्यालय में सभी काम दिसंबर तक पूरे किए जाएं।

Follow :  
×

Share


cm yogi meeting (pc @CMOfficeUP) | Image: self

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधा वाले 'सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना के निर्देश दिए हैं।साथ ही राज्य के सभी जिलों में 1-1 कंपोजिट विद्यालय को मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने के लिए कहा है।

स्टोरी में आगे पढ़ें-

  • सीएम योगी का बड़ा ऐलान
  • CM मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना के निर्देश 
  • कंपोजिट विद्यालयों को लेकर भी CM का बड़ा निर्देश

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने आज (29 सितंबर) को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ PMश्री विद्यालयों की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधा वाले 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा, '18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत हो गई है। अब प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के लिए हर जिले में एक सभी सुविधा से युक्त विद्यालयों की स्थापना के लिए काम करें। अटल आवासीय विद्यालयों वाले जिलों के अतिरिक्त शेष 57 जिलों में एक-एक 'मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय'' की स्थापना की आवश्यक तैयारी करें।

सीएम ने कहा, 'भूमि जल्द चिह्नित करें'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इस विद्यालय का परिसर 5-10 एकड़ का हो। इसके लिए भूमि जल्द चिह्नित करें। शुरुआत में यहां हर कक्षा के लिए न्यूनतम तीन सेक्शन की व्यवस्था हो। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक व स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा हो। हर क्लास में स्मार्ट क्लास होगी। रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर की स्थापना होगी।

दिसंबर तक पूरे किए जाएं कार्य

सीएम ने कहा कि PMश्री योजना में पहले चरण में चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय और 570 कंपोजिट परिषदीय व 82 माध्यमिक विद्यालय में सभी काम दिसंबर तक पूरे किए जाएं। इनमें स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, लैंग्वेज लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब के साथ ही सोलर पैनल, LED लाइट, सौर ऊर्जा संसाधन, पोषण वाटिका, वेस्ट मैनेजमेंट और जल संरक्षण के माध्यम से इन्हें ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। 

ये भी पढ़ें: 'नीतीश को PM का सपना दिखाकर देश भर में घुमाया, फिर...' बीजेपी नेता ने कुछ यूं लिए 'सुशासन बाबू' के मजे

Published By : Neeraj Agrahari

पब्लिश्ड 29 September 2023 at 23:42 IST