अपडेटेड 26 February 2024 at 22:47 IST

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस फैक्ट्री का CM योगी ने किया उद्घाटन, डिफेंस में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता

डिफेंस कॉरिडोर कानपुर नोड में अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस फैक्ट्री की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फीता काट कर उद्घाटन किया।

Follow :  
×

Share


गौरव त्रिवेदी

डिफेंस कॉरिडोर कानपुर नोड में अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस फैक्ट्री की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। अडानी पोर्ट्स के एमडी करण अडानी ने बताया कि दक्षिण एशिया के सबसे बड़े हथियार और गोला-बारूद कॉम्प्लेक्स में चरणबद्ध तरीके से 2026 तक आर्टिलरी और टैंक के लिए गोला-बारूद बनेंगे। यहां मिसाइलें भी बनेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए यह कॉम्प्लेक्स मील का पत्थर साबित होगा। आईआईटी और एचबीटीयू के सहयोग से कानपुर में कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाए। घाटमपुर तहसील के साढ़ में 500 एकड़ में बनी हथियार और गोला-बारूद फैक्ट्री के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडेार का ऐलान किया था।

यूपी में कॉरिडोर की 6 नोड्स

यूपी में कॉरिडोर की 6 नोड्स अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट हैं। कॉरिडोर के लिए 5 हजार हेक्टेयर जमीन की कार्रवाई आगे बढ़ाई। अब तक लगभग 5 हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक प्राप्त हो चुका है। लखनऊ में ब्राह्मोस एयरास्पेस, झांसी में बीडीएल, टाटा टेक, ग्लोबल इंजिनियरिंग, अलीगढ़ में शंकर रिसर्च लैब और कानपुर में अडानी डिफेंस, अनंत टेक्नॉलजी और जेनसर में काम शुरू हो चुका है।

आईआईटी कानपुर और बीएचयू को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के लिए नामित किया है। टेस्टिंग सेंटर के लिए भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। 
प्रदेश सरकार सहयोग के लिए वातावरण बना रही है। देश के अलावा दुनिया की आवश्यकताओं की पूर्ति भी 6 नोड्स से पूरी होगी।

कानपुर में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में आईआईटी और एचबीटीयू जैसे संस्थान हैं। इनके सहयोग से यहां कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जा सकता है। इससे उद्योगों के लिए विशेष कौशल वाली मानवसंपदा की कमी नहीं होगी। यदि लोगों को यहां पर ही रोजगार और नौकरी मिले, तो इसके बेहतरीन परिणाम आएंगे। नोएडा की स्थापना के 46 साल बाद बुंदेलखंड में बीडा के तौर पर औद्योगिक नगरी बसाई जा रही है। इसमें पहले चरण में 37 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। सीएम ने यह भी कहा कि 2017 के पहले जो नौजवान तमंचे लहराते थे, आज उनके हाथ में टैबलेट हैं।

फैक्ट्री में क्या-क्या बनेगा?

करण अडानी ने बताया कि ये सफर यूपी सरकार के बेमिसाल सहयोग बिना संभव नहीं था। गुड गवर्नेंस के साथ पारदर्शिता को भी बढ़ावा देने का ही असर था कि फैक्ट्री का काम 15 महीने में पूरा हो गया। भारत अब तक विदेशों से आयात पर निर्भर था। इस कॉम्प्लेक्स में आज से हर साल 15 करोड़ राउंड एम्यूनिशन बनेंगे, जो सेना की जरूरतों का एक चौथाई है। यहां गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सुरक्षा के साथ यहां 2025 तक 2 लाख राउंड लार्ज कैलिबर आर्टिलरी और टैंक एम्यूनिशन बनेंगे। 2026 तक 50 लाख मीडियम कैलिबर एम्यूनिशन भी बनेंगे। यहां शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइलें भी बनेंगी। जल्द ही आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस डिपार्टमेंट से एक एमओयू होगा।

'5 साल में 3000 करोड़ रुपये तक निवेश'

1500 करोड़ रुपये से शुरू हुआ निवेश अगले 5 साल में 3000 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा। यहां 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। लोकल ईकोसिस्टम पर भी इसका असर होगा। क्षेत्रीय लोगों की बेहतरी के लिए बरईगढ़ पीएचसी का कायाकल्प किया जाएगा।

आयात पर निर्भरता खत्म करनी है- सेना प्रमुख मनोज पांडेय

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थितियों को देखते हुए आत्मनिर्भरता के महत्व को समझा जा सकता है। देश की सुरक्षा के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। आयात पर निर्भरता खत्म करनी है। आत्मनिर्भरता के लिए आधुनिकीकरण और तकनीक के प्रयोग से जंग की क्षमता हासिल की जा रही है। भारत के रक्षा क्षेत्र को बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिए जा रहे हैं। ऑपरेशनल तैयारियों के लिए जरूरी है कि हथियार और गोला-बारूद उत्पादन में देश की क्षमता बढ़ाई जाएं।

भारत के पास हथियार और गोला-बारूद का बड़ा स्टॉक है। ये 175 किस्म के हैं। इनमें 134 प्रकार के हथियार-गोला बारूद का स्वदेशीकरण हो चुका है। उत्पादन की दिक्कतों के चलते मांग और आपूर्ति में अंतर है। एक आकलन के लिए देश से 16 हजार करोड़ के निर्यात की संभावनाएं हैं। इसके लिए तकनीक और नवाचार में वैश्विक मानकों को पालन करना होगा। 85 प्रतिशत हथियार और गोला-बारूद अब देश से ही लिए जा रहे हैं। इसके लिए एक रोड-मैप तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें : भारत में Corona की तरह खतरनाक हुआ 'मंकी फीवर', कर्नाटक में महिला की मौत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 22:47 IST